वॉक करने का 6-6-6 फॉर्मूला...भाप बनकर उड़ जाएगी शरीर की चर्बी! मिलेंगे कई फायदे

27 Nov 2024

जो लोग जिम नहीं जा पाते या किसी फिजिकल नहीं कर पाते वे लोग पैदल चलकर अपने आपको एक्टिव बनाए रखते हैं.

Credit: FreePic

लेकिन क्या आप जानते हैं, वे लोग अपनी वॉकिंग में अगर एक टेक्नीक को एड कर लें तो उन्हें काफी फायदा हो सकता है.

Credit: FreePic

जी हां, इस टेक्नीक का नाम है 6-6-6 वॉकिंग टेक्नीक. इससे कोई भी इंसान फिट रह सकता है और वेट लॉस, मूड रिलेक्स के साथ खाफी फायदे ले सकता है. तो आइए ये 6-6-6 रूल्स क्या है, इस बारे में जान लीजिए....

Credit: FreePic

हार्ट फाउंडेशन के रिसर्चर्स ने पाया कि प्रतिदिन औसतन 30 मिनट पैदल चलने से हार्ट डिसीज का खतरा 35 प्रतिशत तक कम हो सकता है.

1. सुबह 6 बजे उठें

Credit: FreePic

सुबह 6 बजे टहलने से मेटाबॉलिज्म बढ़ सकता है, ताजी हवा फेफड़ों को मिलती है. ब्लड सर्कुलेशन बहतर होता है, मानसिक शांति मिलती है, सुबह जल्दी उठने से दिन भर के लिए एक्स्ट्रा टाइम मिल जाता है.

Credit: FreePic

यूरोपियन सोसाइटी ऑफ कार्डियोलॉजी की रिपोर्ट है कि सुबह एक्टिव रहने से हार्ट डिसीज और स्ट्रोक का खतरा कम हो सकता है.

Credit: FreePic

शाम 6 बजे की वॉक मन को शांत करने और दिन भर के स्ट्रेस को दूर करने का एक तरीका है.

2. शाम को 6 बजे

Credit: FreePic

शाम की वॉक शरीर को आराम देती है क्योंकि दिनभर शरीर एक्टिव रहता है. यह स्ट्रेस दूर करने और दिन भर में जो कुछ भी हुआ है उस पर चिंतन करने का सबसे अच्छा समय भी है.

Credit: FreePic

तीसरा नियम है कि आपको 60 मिनट पैदल चलने से शरीर को फैट बर्न करने की स्थिति में पहुंचने के लिए पर्याप्त समय मिलता है जिससे हार्ट हेल्थ, फेफड़ों की क्षमता और सहनशक्ति में सुधार होता है.

3. 60 मिनट की वॉक

Credit: FreePic

ब्रिटिश जर्नल ऑफ स्पोर्ट्स मेडिसिन में पब्लिश एक रिसर्च के मुताबिक, लगभग 30-60 मिनट/सप्ताह मसल्स को मजबूत करने वाली एक्टिविटी करने से लाइफ लंबी होती है.

Credit: FreePic

जो लोग केवल अपनी लाइफस्टाइल में पैदल चलना शामिल कर सकते हैं वे लोग हफ्ते में 5 दिन कम से कम 60 मिनट पैदल चलें, इससे उनका वेट लॉस हो सकता है. 

Credit: FreePic

वॉक करने से अधिक ऑक्सीजन शरीर में जाती है और आपके शरीर में जितनी अधिक ऑक्सीजन जाएगी, आप ऑक्सीकरण से उतनी ही अधिक चर्बी जलाएंगे. इस रूल्स के साथ आप बैलेंस डाइट लें.

Credit: FreePic