Weight loss

वजन कम करना चाहते हैं, तो सुबह उठते ही करें ये 5 काम

AT SVG latest 1

03 May 2025

Credit: Freepik

unhealthy eating

आज के समय में मोटापे से हर दूसरा व्यक्ति परेशान है. वजह है खराब खान-पान और अनहेल्दी लाइफस्टाइल.

Weight Loss

ऐसे में आप अपने लाइफस्टाइल में कुछ बदलाव कर आसानी से अपने बढ़े हुए वजन को कंट्रोल कर सकते हैं. इसकी शुरुआत आपको सुबह से करनी होगी.

Fatty Woman Walking

जी हां, अगर आप तेजी से वजन कम करना चाहते हैं, तो आपको अपने मॉर्निंग रूटीन का ध्यान रखना होगा. तो चलिए जानते हैं उन 5 आदतों को जिसकी मदद से आप आसानी से वजन कम कर सकते हैं.

Drinking water

अपने दिन की शुरुआत एक गिलास पानी से करें. रात में हमारा शरीर डिहाइड्रेट हो जाता है, ऐसे में सुबह खुद को हाइड्रेट करना बेहद जरूरी हो जाता है. सुबह पानी पीने से मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है और शरीर से टॉक्सिन बाहर निकलता है.

Healthy diet

इसके बाद आप अपने दिन भर की खाने की प्लानिंग करें.  इससे आप अनहेल्दी खाने से बच जाएंगे और आपका वजन कंट्रोल रहेगा.

Yoga

एक्सपर्ट के अनुसार, वर्कआउट करने से पहले डीप ब्रीदिंग या फिर प्राणायाम करें. इससे स्ट्रेस हार्मोन कंट्रोल रहता है, जिसका असर हमारे वजन पर भी पड़ता है.

exercise

योगा के बाद वर्कआउट करने से एक्सरसाइज करने में भी मन लगता है, जिससे हम ज्यादा वर्कआउट कर पाते है, जो वजन कंट्रोल करने के लिए जरूरी है.

Walking

सुबह नाश्ते से पहले 20 मिनट का वॉक किया करें. जल्दी-जल्दी चलने से शरीर में फैट तो कम होता ही है साथ ही इंसुलिन सिसेंटिविटी भी बूस्ट होता है.

protein diet

सुबह के समय ऐसा नाश्ता लें, जिसमें प्रोटीन, फाइबर और हेल्दी फैट है. प्रोटीन वाला नाश्ता लेने से पेट लंबे समय तक भरा रहता है, जिससे वजन कंट्रोल रहता है.