क्या आपकी हाइट छोटी है और लंबा दिखना चाहती हैं? इन 5 टिप्स को करें फॉलो

12 Aug 2025

क्या आपकी टांगे भी छोटी हैं और आप लंबा दिखना चाहती हैं? अगर हां तो हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप लंबी नजर आ सकती हैं.

हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देने जा रहे हैं जिससे आपकी टांगे लंबी नजर आ सकती हैं.

कम लंबाई की टांगों को लंबा दिखाने के लिए पांच आसान स्टाइलिंग टिप्स

हाई-राइज पैंट पहनें - लो-राइज पैंट से बचें क्योंकि ये आपके टांगों को और भी छोटा दिखा सकती हैं. हाई-राइज या कम से कम मिड-राइज पैंट पहनने से टांगें लंबी और टॉर्स संतुलित दिखता है.

मिड काफ बूट्स न पहनें- मिड काफ यानी टांग के बीच के हिस्से तक आने वाले बूट्स टांगों को छोटा दिखाते हैं. इसकी बजाय आप एंकल बूट्स या अगर आप कॉन्फिडेंट हैं तो घुटने से ऊपर वाले बूट्स पहनें. इससे आपकी टांगें लंबी दिखेंगी.

ओवरसाइज़्ड वाले पैंट्स और जींस के हेमलाइन्स ठीक करें- बहुत लूज़ या बड़े पैंट्स की हेमलाइन टांगों को छोटा दिखाती है. आप लंबे और ढीले जींस पहनें जो हील पर जाएं या जींस की हेम ठीक से सिलवाएं ताकि वह आपकी टांगों को लंबा दिखाए.

ड्रॉप-वेस्ट ड्रेसेस और जंपसूट्स से बचें- ड्रॉप-वेस्ट कपड़े टांगों को काफी छोटा दिखाते हैं. ऐसे में हाई-वेस्ट ड्रेसेस, कमर से बांधने वाले कपड़े या एम्पायर वेस्ट लाइन वाले कपड़े पहनें, ये आपकी शेप को उजागर करते हैं और टांगों को लंबा दिखाते हैं.

ट्यूनिक्स पहनते समय ध्यान रखें- ट्यूनिक्स पहनने से आपकी कद-काठी छोटा लगता है और कंधे कम दिखते हैं. अगर पहनना हो तो उसी रंग के या मोनोक्रोम वाले पैंट्स के साथ पहनें ताकि टांगों पर ध्यान ना जाएं.