वजन कम करने के लिए रात में खाएं ये 5 हेल्दी चीजें, तेजी से होगा फैट लॉस

28  June 2025

By: Aajtak.in

आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में मोटापा कब जिंदगी का हिस्सा बन जाता है पता ही नहीं चलता. वजन बढ़ना आसान है लेकिन इसे कम करना उतना ही मुश्किल

Credit: Freepik

लोग इसे कम करने के लिए जिम भी जाते हैं और डाइटिंग भी करते हैं पर फिर भी कई लोगों का वजन कम नहीं होता. इसकी एक बड़ी वजह रात में गलत खानपान भी है.

Credit: Freepik

अक्सर लोगों को लगता है कि रात में खाना खाने से वजन बढ़ता है, इसलिए वो या तो खाना छोड़ देते हैं या फिर बहुत कम खाते हैं.

Credit: Freepik

लेकिन ऐसा नहीं हैं. अगर आप रात में हल्का और प्रोटीन से भरपूर खाना सही समय पर खाते हैं, तो यह वजन घटाने में आपकी मदद कर सकता है. तो चलिए जानते हैं उन फूड्स के बारे में जिसे वजन कम करने के लिए रात में खाना चाहिए. आपको रात में बिना तेल-मसाले का सादा खाना खाना चाहिए.

Credit: Freepik

ग्रीक योगर्ट रात के खाने के लिए बेस्ट ऑप्शन है क्योंकि इसमें प्रोटीन भरपूर मात्रा में होता है और कैलोरी कम होती है. इसे रात में खाने से नींद अच्छी आती है, मसल्स रिपेयर होते हैं और मेटाबॉलिज्म को सपोर्ट मिलता है, जिससे वजन कम करने में मदद मिलती है.

ग्रीक योगर्ट

Credit: Freepik

पोषक तत्वों से भरपूर बादाम वजन घटाने में कई तरह से मदद करता है. इसमें मोनोअनसैचुरेटेड फैट, फाइबर और प्रोटीन होते हैं, जो लंबे समय तक पेट को भरा रखते हैं. इसे आप सलाद में मिलाकर रात को ले सकते हैं. 

बादाम

Credit: Freepik

पनीर में कार्बोहाइड्रेट कम और प्रोटीन ज्यादा होता है, जिससे इसे खाने के बाद पेट लंबे समय तक भरा रहता है और देर रात खाने की इच्छा नहीं होती. रात में इसे आप बिना तेल-मसाले के सादा सब्जी के तौर पर या सैंडविच में ले सकते हैं.

पनीर

Credit: Freepik

सूप रात के खाने के लिए बेस्ट है. इसे खाने से पेट लंबे समय तक भरा रहता है, डाइजेशन बेहतर होता है और नींद भी अच्छी आती है.

सूप

Credit: Freepik

दलिया डिनर में खाया जा सकता है. सब्जियों से भरपूर दलिया पाचन में हल्का होता है और रात को इसे खाने से वजन बढ़ने की टेंशन भी नहीं रहती है.

दलिया

Credit: AI