winter

5 चीजें जो सर्दियों में बढ़ाएंगी इम्यूनिटी...नहीं होंगे बीमार, सर्दी-खांसी भी रहेगी दूर

AT SVG latest 1

22 Nov 2023

Credit: Pixabay

coughing young ill girl wearing white robe wrapped plaid holding hand mouth isolated green

मौसम ठंडा हो गया है और साथ ही फ्लू, सर्दी जैसे वायरल इंफेक्शन के केस बढ़ने लगे हैं. इसका कारण है कि मौसम बदलने के साथ ही इम्यूनिटी कमजोर हो जाती है. 

इम्यूनिटी मजबूत

Credit: Pixabay

unpleased young ill woman wearing robe winter hat wrapped plaid holding cup tea looking front showing thumb down isolated orange wall 1

इम्यूनिटी यानी शरीर की वायरसों से लड़ने की क्षमता. इसलिए यह जरूरी हो जाता है कि सर्दियों में भी आपकी इम्यूनिटी मजबूत रहे. 

वायरस से लड़ने की क्षमता

Credit: Pixabay

cheerful girl lost weight rejoicing diet worked 1

इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए बस डाइट में कुछ बदलाव करने होंगे. अगर आपकी इम्यूनिटी कमजोर है तो डाइट में नीचे बताई हुई चीजों को शामिल करें. 

डाइट में शामिल करें

Credit: Pixabay

cropped flickr Garlic ginger paste

अदरक और लहसुन का संयोजन, न केवल डिश के स्वाद को बढ़ाता है बल्कि यह अपने सुपर एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुणों से आंत हेल्थ भी बढ़ाता है. 

अदरक और लहसुन

Credit: Pixabay

ginger candy getty 5

चूंकि सर्दियों का मौसम कई वायरस और बैक्टीरिया के साथ आता है इसलिए इस मौसम में अदरक-लहसुन के एंटीवायरल और रोगाणुरोधी गुण इम्यूनिटी को बढ़ा सकते हैं.

Credit: Pixabay

g1f60e29de 1700622464

काली मिर्च सबसे अच्छा मसाला है. इसे काला सोना भी कहा जाता है क्योंकि यह ना केवल खाने को टेस्टी बनाता है बल्कि यह शरीर में गर्मी भी पैदा करता है. 

काली मिर्च

Credit: Pixabay

gab3270c62 1700622464

काली मिर्च शरीर में सफेद रक्त कोशिकाओं में सुधार करके इम्यूनिटी को बढ़ावा देती है. इसमें कई तरह के कंपाउंड भी होते हैं.

Credit: Pixabay

cropped lemongrass8888787

लेमनग्रास एक पौधा है जिसका उपयोग आमतौर पर दर्द और ऐंठन से राहत के लिए अरोमाथेरेपी में किया जाता है. 

लेमनग्रास

Credit: Pixabay

lemongrass9i99889090909

लेमनग्रास के गुणों का उपयोग डाइट में भी किया जा सकता है और यह एक एंटीऑक्सिडेंट की तरह काम करता है जो इम्यूनिटी बढ़ाता है.

Credit: Pixabay

lemon pexels 3

वैसे तो हर फल इम्यूनिटी बढ़ाते हैं क्योंकि वे विटामिन सी, फाइबर, एंटीऑक्सिडेंट, मिनरल्स और एंजाइम से भरपूर होते हैं जो संक्रमण से लड़ने के लिए आवश्यक सफेद रक्त कोशिकाओं का उत्पादन करते हैं. 

खट्टे फल

Credit: Pixabay

यह आंत हेल्थ को बढ़ाते हैं जिससे डाइजेशन अच्छा होता है. खट्टे फलों के सेवन से इम्यूनिटी काफी तेजी से बढ़ती है.

Credit: Pixabay

मछली और पॉएट्री प्रोटीन, विटामिन बी, (बी6 और बी12), जिंक और ओमेगा-3 फैटी एसिड से भी भरपूर होते हैं जो शरीर में आरबीसी और डब्ल्यूबीसी के उत्पादन को बढ़ाते हैं जो शरीर को सुरक्षा देते हैं और इम्यूनिटी को बढ़ाते हैं.

मछली और पॉएट्री

Credit: Pixabay