सुबह उठते ही पेट में बनती है बहुत ज्यादा गैस? तो पीना शुरू करें ये 'जादुई' ड्रिंक्स

29 Apr 2025

By: Aajtak.in

आपके बीच बहुत से लोग मौजूद हो सकते हैं, जिन्हें पेट से जुड़ी कुछ न कुछ समस्याएं जरूर होंगी. 

Credit: Freepik

अक्सर देखने को मिलता है कि आज कल के बिगड़े खान-पान के चलते लोगों का पेट साफ नहीं रहता है, जो गैस, बदहजमी, एसिडिटी, हार्ट बर्न, अपच और कब्ज जैसी समस्याओं का कारण बनता है.

Credit: Freepik

इन सभी चीजों से छुटकारा पाने के लिए वे लोग रोज खाली पेट दवा खाते हैं, लेकिन अगले दिन ये समस्या वैसी ही बनी रहती है. 

Credit: Freepik

सुबह गैस और एसिडिटी से राहत पाने के लिए आज हम आपको 5 प्रभावी घरेलू और सस्ते उपायों के बारे में बताने वाले हैं. 

Credit: Freepik

आप अपने दिन की शुरुआत एक गिलास गर्म पानी में ताजा नींबू का रस मिलाकर करें. यह पेट के एसिड को संतुलित करने और पाचन को बढ़ावा देने में मदद करता है.

हल्का गर्म नींबू पानी

Credit: Freepik

अपने डाइजेस्टिव ट्रैक्ट को आराम देने, सूजन और ब्लोटिंग (गैस) को कम करने के लिए अदरक की चाय पिएं. 

जिंजर टी

Credit: Freepik

गैस से राहत पाने और पाचन में सुधार के लिए  सौंफ के बीज चमत्कारी साबित हो सकते हैं. आप गैस की परेशानी से छुटकारा पाने के लिए एक चम्मच सौंफ के बीच चबा सकते हैं या फिर सौंफ की चाय बनाकर पी सकते हैं. 

सौंफ के बीज

Credit: Freepik

सूजन को कम करने और पेट को आराम देने के लिए एलोवेरा जूस भी आपकी मदद कर सकता है. थोड़ी मात्रा में एलोवेरा जूस (बिना चीनी मिलाए) आप सुबह-सुबह पी सकते हैं. 

एलोवेरा जूस

Credit: Freepik

गैस को शांत करने और डाइजेशन में सहायता के लिए दही के एक गिलास में ताजा पुदीने की पत्तियां छिड़क लें. इसे पीने से आपको बहुत आराम पड़ता है. 

दही में पुदीना मिलाकर पिएं

Credit: Freepik

gas-and-acidity