ac 12

AC के बिना ही ठंडा हो जाएगा घर! आजमा कर देखें ये 5 टिप्स

AT SVG latest 1
heatwave9989898566565

भारत की राजधानी दिल्ली समेत देश के कई शहरों में भयंकर गर्मी पड़ रही है जिसे देखते हुए लोग अपने घरों में भरपूर एयर कंडिशनर यानी एसी चला रहे हैx. एसी से राहत तो मिलती है लेकिन इसके पर्यावरण पर नुकसान भी बहुत हैं.

ac 4

ग्लोवल वार्मिंग यानी धरती के तापमान को बढ़ाने में एसी का भी बड़ा योगदान है. एसी से कुल ग्लोबल ग्रीन हाउस गैस का 4% निकलता है जो कि हवाई यातायात इंडस्ट्री से निकलने वाली गैसों का दोगुना है.

Photo- Freepik

ac 2

एक शोध में कहा गया है कि 2050 तक दुनियाभर में एसी की संख्या तीन गुना हो जाएगी. और जब एसी की संख्या बढ़ेगी तब उससे निकलने वाले हानिकारक गैस की मात्रा भी बढ़ेगी जिससे धरती का तापमान अत्यधिक बढ़ जाएगा.

Photo- Freepik

ac 1 1

ऐसी के नुकसान को देखते हुए हमें अपने जड़ों की तरफ लौटना चाहिए और ऐसे रास्ते तलाशने चाहिए जिससे कि बिना एसी घर को ठंडा किया जा सके जिससे हमारी धरती लंबे समय तक इंसानों के रहने लायक रह सके.

Photo- Freepik

ac

पुराने समय में लोग बिना एसी ही घरों को ठंडा रख लेते थे. ऐसा इसलिए भी क्योंकि उस समय के घर इस तरीके से बने होते थे कि घर में पर्याप्त हवा आ-जा सके.

बिना एसी कैसे मिलेगी गर्मी से राहत

Photo- Freepik

ac 13

घरों पर ऐसे रंगों से पुताई होती थी जिससे वो धूप को अवशोषित करने के बजाए उसे वापस भेज दें.

Photo- Freepik

ac 14

आज के समय में शहरों में बड़ी-बड़ी इमारतें हैं जहां पर्याप्त वेंटिलेशन की सुविधा नहीं है. ऐसे में बिना एसी घर को ठंडा करने के लिए आप कुछ टिप्स अपना सकते हैं, जिन्हें हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं.

Photo- Freepik

ac 5

जब तापमान कम हो तब खिड़कियों को तड़के सुबह और देर शाम खोल दें ताकि घर में ताजी हवा आ सके और ठंडक मिले. अगर घर में दो विपरीत दिशाओं में खिड़कियां हो तब दोनों को ही खोल दें जिससे क्रॉस वेंटिलेशन हो और ठंडक मिले.

खास समय पर खिड़कियों को खोलना

Photo- Freepik

ac 9

घर में वेंटिलेशन के लिए विंडो फैन बेहतरीन ऑप्शन है. दिन में घर से गरम हवा को बाहर निकालने के लिए विंडो फैन को चला दें और देर शाम ठंडी हवा घर के अंदर लाने के लिए भी विंडो फैन का इस्तेमाल करें.

विंडो फैन का इस्तेमाल

Photo- Freepik

ac 7

धूप को रोकने वाले पर्दे यानी ब्लैकआउट पर्दे धूप को रोककर बाहर की गर्मी को घर में आने से रोकते हैं. दिन के समय इन पर्दों को लगा दे जिससे घर का तापमान बाहर के तापमान के हिसाब से बढ़ेगा नहीं.

धूप का ताप रोकने वाले पर्दों का इस्तेमाल

Photo- Freepik

खिड़कियों पर ऐसी फिल्म का इस्तेमाल करें जो धूप को रिफ्लेक्ट कर दे यानी उसे अंदर आने से रोककर वापस लौटा दे. इससे घर में बाहर का तापमान नहीं पहुंच पाएंगा और घर ठंडा रहेगा.

विंडो फिल्म का इस्तेमाल

Photo- Freepik

घर को ठंडा करने के लिए टेबल फैन के पास एक बड़ी कटोरी में बर्फ भरकर रख दें. जब फैन से हवा बर्फ को पारकर आएगी तो वो अपनेआप ठंडी हो जाएगी जिससे आपको बिना एसी के ही एसी वाली फीलिंग आएगी.

टेबल फैन के साथ बर्फ का इस्तेमाल

Photo- Freepik

इसके साथ ही घर में ऐसे लाइट्स का इस्तेमाल करे जो घर को गर्म न करती हों और सीलिंग फैन भी नियमित रूप से चलाते रहें.

Photo- Freepik