MixCollage 28 Oct 2024 09 59 AM 7685

'मक्खन' सी पिघल जाएगी चर्बी! बस जान लें अखरोट खाने के ये 5 तरीके

AT SVG latest 1

28 Oct 2024

By: Aajtak.in

image

अखरोट ड्राई फ्रूट्स की दुनिया का एक पौष्टिकताओं से भरपूर खाद्य पदार्थ है, जिसे खाने से आपके शरीर में गजब की शक्ति आती है. 

Credit: AI

image

यह ना केवल हमारे शरीर को ताकत देता है, बल्कि वजन घटाने में भी आपकी मदद करता है. अखरोट वजन घटाने में  महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. 

Credit: AI

image

हालांकि, आपको यह पता होना बहुत जरूरी है कि वजन घटाने के लिए अखरोट का सेवन कैसे करना चाहिए. 

Credit: AI

अगर आप नहीं जानते हैं, तो चलिए हम आपको ऐसे 5 तरीके बताते हैं, जिनसे आपको वजन तेजी से कम करने में मदद मिलेगी. 

Credit: AI

बेशक अखरोट को गुणों का भंडार माना जाता हो, लेकिन इनमें कैलोरी भी ज्यादा होती है. ऐसे में इन्हें कितना खाना चाहिए यह पता होना जरूरी है.

एक दिन में खाएं कितने अखरोट

Credit: AI

1 औंस अखरोट (लगभग 30 ग्राम अखरोट) में 185 कैलोरी होती है. ऐसे में आपको एक दिन में सिर्फ 1 औंस अखरोट ही खाने चाहिए. 

Credit: AI

दिन में अगर आपको भूख लगे तो आप एक मुट्ठी अखरोट खा सकते हैं. इससे आपका पेट लंबे समय तक भरा रह सकता है. 

स्नैक्स की तरह करें सेवन 

Credit: Freepik

इससे पूरे दिन में आपकी टोटल कैलोरी भी कम होती है और आपको वजन घटाने में भी मदद मिलती है. 

Credit: Freepik

सलाद में कटे हुए अखरोट डालने से आपके भोजन में पोषक तत्वों की मात्रा बढ़ती है. यह न केवल आपके शरीर को हेल्दी फैट प्रदान करता है, बल्कि उसे क्रन्ची भी बनाता है. 

सलाद में डालें अखरोट

Credit: AI

अखरोट की स्मूदी बनाकर पीने से भी वजन घटाने में मदद मिलती है. अखरोट में मौजूद फैट कंटेंट डाइजेशन को धीमा करने में मदद करता है और आपको लंबे समय तक पेट भरे होने का एहसास कराता है. 

अखरोट की स्मूदी

Credit: AI

अखरोट को प्रोटीन के स्रोत के साथ मिलाकर खाने से आपको पेट भरे होने का एहसास होता है. यह कॉम्बिनेशन आपके पेट को भरा रखेगा और आपके अनहेल्दी स्नैक्स खाने की संभावना को कम कर देगा. 

प्रोटीन के साथ मिलाकर खाएं

Credit: AI