Snapinstaapp 398520916 305235112390223 8966261621874744377 n 1080

23 साल की बेटी, 43 की उम्र...इस डाइट से रहती हैं इतनी फिट और यंग

AT SVG latest 1
cropped shweta.tiwari 348863216 6288743444576311 6572474559887436998 n 1

एक्ट्रेस श्वेता तिवारी टीवी इंडस्ट्री की सबसे फिट और सुंदर एक्ट्रेस में एक हैं. वो अपनी एक्टिंग के साथ ही फिटनेस के लिए भी जानी जाती हैं. 

shweta tiwar

43 साल की उम्र में भी वो 23 साल की नजर आती हैं. उन्हें देखकर उनकी उम्र का अंदाजा लगाना बेहद मुश्किल है.

Snapinstaapp 358177616 683878500419763 5384020846211122593 n 1080

श्वेता दो बच्चों की मां है. उनकी एक बेटी है जो 23 साल की है और एक सात साल का बेटा है. बेटे के जन्म के बाद श्वेता का वजन काफी बढ़ गया था.

Snapinstaapp 323658130 563324012000817 2454448179172442710 n 1080

श्वेता ने अपने बेटे के जन्म के बाद 10 किलो वेट लूज किया था. उन्होंने अपनी वेट लॉस जर्नी के बारे में कई बार खुलकर बात भी की है.

Snapinstaapp 391500198 670580088376990 5828645449635976993 n 1080

आज श्वेता सुपर फिट और अपनी उम्र से आधी की नजर आती हैं. आइए जानते हैं श्वेता की लाइफस्टाइल और डाइट रूटीन

Snapinstaapp 358177616 683878500419763 5384020846211122593 n 1080 1

श्वेता ने एक बताया था कि बेटे के जन्म के बाद वेट लूज करने के लिए उनके पास एक्सरसाइज करने का ज्यादा समय नहीं होता था इसलिए वो अपनी डाइटीशियन के कहने पर खास डाइट फॉलो करती थीं.

Snapinstaapp 387756190 1418134778746953 8953021310682861227 n 1080

आज भी उनकी डाइट में कार्ब्स, प्रोटीन और फैट का अच्छा मिश्रण होता है. वो खूब पानी पीती हैं ताकि वो पूरे दिन हाइड्रेटेड रहें. वो अपने भोजन में घी और उच्च फाइबर वाले खाद्य पदार्थों को शामिल करने पर विशेष ध्यान देती हैं.

photo 1525 1704972869

वो दिन की शुरुआत पौष्टिक नाश्ते से करती हैं जिसमें टोस्टेड ब्राउन ब्रेड, अंडा और एक कप चाय शामिल होती है. वो लंच में पराठा, पनीर भुर्जी, सलाद, और कम वसा वाला दही खाती हैं. 

photo 1518 1704972783

वो रात में चिकन और फिश के साथ  पालक, टमाटर और खीरे जैसी पौष्टिक चीजों का सलाद खाती हैं.