प्रज्ञा कश्यप
आजकल के दौर में जिस तरह लोगों की लाइफस्टाइल खराब हो रही है, उतनी ही तेजी से बीमारियां भी उन्हें घेर रही हैं. शराब सेहत के लिए ठीक नहीं लेकिन पिछले कुछ समय से शराब पीना एक फैशन बनता जा रहा है.
पुरुषों के अलावा महिलाओं के बीच भी इसका सेवन बढ़ता जा रहा है.
शादी-पार्टियों के अलावा त्योहारों और छुट्टियों यहां तक कि छोटे-मोटे गेट-टुगेदर के मौके पर भी लोग शराब पीने लगे हैं.
यह जानते हुए भी कि शराब लिवर को कितना नुकसान पहुंचाती है, लोग फिर भी इसका सेवन करने में पीछे नहीं हैं.
इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में गैस्ट्रोएंटरोलॉजी और हेपेटोलॉजी विभाग के सीनियन कंसेल्टेंट डॉ. हितेंद्र गर्ग बताते हैं कि शराब की एक बूंद भी शरीर के लिए अच्छी नहीं है.
उन्होंने कहा, पुरुषों के लिए लंबे समय तक रोजाना 40 ग्राम शराब का सेवन Alcoholic fatty liver disease (AFLD) का कारण बन सकता है.
वहीं, महिलाओं के लिए 20 ग्राम शराब भी हानिकारक है और जो महिलाएं लंबे समय तक शराब पीती रही हैं, उन्हें लिवर डिसीस का होने का बहुत ज्यादा रिस्क होता है.
शराब फैटी लिवर, लिवर डैमेज और लिवर सिरोसिस जैसी बीमारियों का कारण बन सकती है. इससे आगे चलकर लिवर कैंसर भी हो सकता है.
डॉक्टर हितेंद्र गर्ग ने बताया कि शराब के अलावा अनहेल्दी डाइट, तनाव, मोटापा, हेपेटाइटिस जैसे वायरल संक्रमण, कुछ दवाएं जिनमें एंटीबायोटिक्स का ज्यादा इस्तेमाल भी लिवर डिसीस के कारणों में शामिल है.