photo 1564 1703073458

कमर तक लंबे बाल चाहिए? तो इन 4 हर्ब का इस्तेमाल कर दें शुरू 

AT SVG latest 1
photo 1546 1703073430

कौन नहीं चाहता उनके बाल खूबसूरत, लंबे और घने हों.

photo 1619 1703073430

बालों की मजबूती उसके ख्याल रखने के तरीके पर भी निर्भर करता है.

photo 1565 1703073439

आप अपने बालों को लंबा, काला, मजबूत रखने के लिए कुछ हर्ब्स की भी मदद सकते हैं.

cropped amla gooseberry getty 9

आवंला का पेस्ट का उपयोग आप बालों पर कर सकते हैं. इसमें मौजूद विटामिन्स और एंटीऑक्सीडेंट्स बालों को मजबूती देते हैं.

photo 1619 1703073463

आवंला बालों के फॉलिकल को मजबूत करता है. साथ ही जल्दी ग्रे यानी भूरा होने से भी रोकता है.

bhringraj0000990

बालों को मजबूती देने के लिए आप भृंगराज के तेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

photo 1496 1703073465

यह सिर को पोषण प्रदान करता है. ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है. ब्लड सर्कुलेशन के चलते बाल मजबूत होते हैं.

fenugreek89989898

मेंथी के दानों में भरपूर मात्रा में प्रोटीन होता है. साथ ही इसमें मौजूद निक्टोनिक एसिड बालों के ग्रोथ में मददगार है.

g2c52772f4 1703075519

बालों को मजबूती और लंबाई देने के लिए एलोवेरा के पेस्ट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

g79bb7a592 1703075572

आप बालों में नीम का पेस्ट भी लगा सकते हैं. ये आपके स्काल्प को स्वस्थ रखेगा और एंटी फंगस के तौर पर काम करेगा.