सर्दियों के मौसम की शुरुआत हो चुकी है. इस समय सभी अपने गर्म कपड़ों, रजाई और कंबल को स्टोरेज से बाहर निकाल रहे हैं.
हालांकि इतने लंबे समय तक बंद पड़े इन कपड़ों से महक आने लगती है जिसे दूर करने के लिए उन्हें साफ करना जरूरी है. लेकिन भारी-भरकम रजाई और कंबल साफ करना लोगों के लिए टेढ़ी खीर होता है.
रजाई और कंबल को साफ करने का सबसे चुनौतीपूर्ण पहलू यह है कि एक बार जब वो पानी में भीग जाते हैं तो उन्हें पानी से निकालकर इधर-उधर फैलाना और सुखाना सिर दर्द का काम हो जाता है.
क्योंकि पहले से ही वो बहुत वजनी होते हैं और उसके ऊपर से पानी का भी वजन होने से वो बहुत ही ज्यादा भारी हो जाते हैं.
ऐसे में यहां हम आपको रजाई और कंबल को घर पर आसानी से साफ करने और उन्हें बिल्कुल नया जैसा दिखाने के कुछ आसान तरीके बता रहे हैं.
भारी कंबलों और रजाइयों को सबसे पहले दो-चार दिन धूप में रखें. उसके बाद डंडे से पीटकर धूल हटा दें.
रजाई और कंबल को धूप दिखाएं
इससे अंदर का कपड़ा हल्का हो जाएगा और नमी भी दूर हो जाएगी. इस तरह वो साफ हो जाएंगे और उनमें से बदबू भी नहीं आएगी.
धूप दिखाने के फायदे
अगर आपका कंबल माइक्रोफाइबर से बना है तो उसे वॉशिंग मशीन में साफ किया जा सकता है.
वॉशिंग मशीन से सफाई
कंबल साफ करने के लिए गर्म कपड़ों को धोने वाले लिक्विड सोप का इस्तेमाल करें. इसके बाद उसे मशीन में ही सुखाएं और बाद में धूप में रख दें.
मशीन से ऐसे करें साफ
एक बड़े टब को आधा पानी से भर दें और लिक्विड सोप डालकर उसमें रजाई को 10 मिनट तक भिगोएं. फिर रजाई को जमीन पर रखकर डंडे या पैर की मदद से उसे साफ कर सकते हैं. रुई की रजाई को धूप में रखना ही बेहतर है.
हाथों से कैसे करें सफाई