टोरंटो की लड़की ने घटाया 43 किलो वजन....बदल गया पूरा लुक, बताया अपना डाइट सीक्रेट

7 Mar 2025

Credit: Instagram

फरवरी 2024 से जनवरी 2025 यानी करीब 11 महीने में एक लेडी ने अपना 43 किलो वजन कम किया है.

11 महीने में वेट लॉस

Credit: Instagram

वेट लॉस करने वाली लेडी का नाम गुरिशक कौर है जो अभी टोरंटो (कनाडा) में रहती हैं.

टोरंटो में रहती हैं

Credit: Instagram

गुरिशक ने बताया, '2024 मेरे बदलाव का साल था, जहां मैंने एक साल के अंदर 43 किलो वजन कम किया.' 

Credit: Instagram

'लेकिन मेरी फिटनेस जर्नी एक ऐसे पाउंट पर आकर अटक गई थी जहां पर मैं एक साल बाद भी वही वर्कआउट कर रही थी जो पहले करती थी.'

Credit: Instagram

'इसके बाद मैंने एक कोच हायर किया और उन्होंने मुझे वर्कआउट की नई-नई तकनीकें सिखाईं और ये भी बताया कि वर्कआउट को और एंटरटेनमेंट कैसे किया जा सकता है.'

Credit: Instagram

'वजन कम करने के लिए मैंने कोई रॉकेट साइंस नहीं अपनाया था बल्कि अपनी डाइट पर कंट्रोल किया था.'

Credit: Instagram

'कैलोरी डेफिसिट में रहने के बाद मैंने प्रोटीन और फाइबर वाली चीजों को खाना शुरू किया था.'

Credit: Instagram

'धीरे-धीरे करके मेरा वजन कम होता गया और मैं मोटिवेट होती गई. लेकिन हां इसके साथ ही मैंने वर्कआउट करना भी नहीं छोड़ा.'

Credit: Instagram

'मैं कम से कम 2 घंटे रोजाना जिम में बिताती थी जिससे मुझे वेट लॉस में मदद मिली.'

Credit: Instagram