nuts 3

काजू-बादाम खाते वक्त नहीं रखा ये ध्यान तो बढ़ जाएगा वजन, जानिए कब और कितना खाना सही?

AT SVG latest 1

9 Aug 2024

nuts 1

हेल्दी फैट्स, प्रोटीन, विटामिन्स और मिनरल्स से भरपूर नट्स पोषण के पावर हाउस माने जाते हैं. सुबह के वक्त या स्नैक्स के रूप में हम नट्स का सेवन करते हैं.

Credit- Freepik

nuts 9

बादाम, ब्राजील नट्स, अखरोट, काजू, हेजेलनट, पिस्ता, मूंगफली आदि नट्स की श्रेणी में आते हैं.

Credit- Freepik

nuts 7

लेकिन अगर आप ज्यादा मात्रा में नट्स का सेवन करते हैं तो यह आपके लिए हानिकारक साबित हो सकता है. हेल्थ एक्पर्ट्स का कहना है कि ज्यादा मात्रा में नट्स का सेवन कई स्वास्थ्य समस्याओं को जन्म देता है.

Credit- Freepik

nuts 6

पोषण से भरपूर नट्स में भरपूर मात्रा में कैलोरी होती है जिन्हें अगर आप जरूरत से ज्यादा खाते हैं तो फायदे की जगह आपको नुकसान होने लगेगा.

Credit- Freepik

cropped weight loss 675 new

ज्यादा नट्स खाने से वजन बढ़ने का खतरा बढ़ जाएगा और स्वास्थ्य संबंधी दूसरी समस्याएं पीछे पड़ जाएंगी.

nuts 10

अगर आप ज्यादा मात्रा में नट्स का सेवन करते हैं तो ब्लोटिंग, गैस, डायरिया जैसी पेट संबंधी समस्याएं भी खड़ी हो जाएंगी.

Credit- Freepik

nuts 11

नट्स में फैट्स की मात्रा होती है जिससे पाचन क्रिया धीरे हो जाती है और अगर ज्यादा मात्रा में खा लिया तो पेट में भारीपन महसूस होता है.

Credit- Freepik

nuts 5

बादाम और काजू जैसे नट्स में ऑक्सालेट और फाइटेट्स पाए जाते हैं और अगर आप ज्यादा समय तक ज्यादा मात्रा में इनका सेवन करते हैं तो किडनी स्टोन की समस्या भी हो सकती हैं.

Credit- Freepik

nuts 4

ऐसा इसलिए क्योंकि ऑक्सालेट और फाइटेट्स मिनरल के अवशोषण को कम कर देते हैं और किडनी में स्टोन की समस्या को जन्म देते हैं.

Credit- Freepik

nuts 2

रोजाना एक छोटी मुट्ठीभर नट्स का सेवन करें जिसमें बादाम, अखरोट, मूंगफली और काजू जैसे अलग-अलग नट्स हों. सुबह के वक्त भीगे हुए नट्स खाना सही माना जाता है.

एक दिन में कितना नट्स खाना सही?

Credit- Freepik