आम खाने से बढ़ जाता है वजन? जानें डायबिटीज मरीजों के लिए कितनी मात्रा है सही

'फलों का राजा' आम का स्वाद हर किसी का पसंदीदा होता है. आम विटामिन ए, सी और ई से भरपूर होता है साथ ही यह फाइबर और एंटिऑक्सिडेंट्स का बेहतरीन स्रोत होता है.

Credit- Pexels

आम में कुछ ऐसे एंजाइम्स होते हैं जो अपच की समस्या दूर कर पेट की सेहत सुधारते हैं. आम खाने को लेकर हालांकि, कई तरह की गलत धारणाएं भी हैं कि जैसे डायबिटीज के मरीजों को आम नहीं खाना चाहिए,  इससे वजन बढ़ जाता है आदि.

Credit- Pexels

आम में प्राकृतिक शुगर ग्लूकोज और फ्रक्टोज पाया जाता है. आम का ग्लाइसेमिक इंडेक्स भी कम (51) होता है. कम ग्लाइसेमिक इंडेक्स वाले फूड धीरे-धीरे पचते हैं जिनके सेवन से अचानक से ब्लड शुगर नहीं बढ़ता. है और Victor Robinson ने डिजाइन किया है. स्टाइल किया है और Victor Robinson ने डिजाइन किया है.

आम खाने से बढ़ जाता है ब्लड शुगर?

Credit- Pexels

इसके साथ ही आम में भरपूर मात्रा में फाइबर और कई तरह के एंटिऑक्सिडेंट्स होते हैं जो ब्लड शुगर को कम करने का काम करते हैं. फाइबर शुगर के खून में जाने की गति को धीमा कर देता है और एंटिऑक्सिडेंट्स भी इसमें मददगार साबित होते हैं.

Credit- Pexels

लीडिंग हेल्थ वेबसाइट हेल्थलाइन के मुताबिक, डायबिटीज मरीजों को आम खाना चाहिए लेकिन कम मात्रा में. अगर आपको डायबिटीज है तो आप आधा कप (82.5 ग्राम) आम खाने से शुरुआत करें.

Credit- Pexels

अगर इतना आम एक बार में खाने के बाद आपका ब्लड शुगर स्पाइक नहीं करता तो आप आम की मात्रा को बढ़ा सकते हैं और देख सकते हैं कि कितना आम खाने से आपका ब्लड शुगर स्पाइक नहीं करता.

Credit- Pexels

आम के साथ कोई प्रोटीन वाला फूड जैसे अंडा, पनीर या नट्स खाएं. प्रोटीन ब्लड शुगर स्पाइक को कम करने का काम करता है इसलिए आम के साथ कोई प्रोटीन वाला फूड खाएं. हालांकि, डायबिटीज मरीजों को आम खाने से पहले अपने डॉक्टर से जरूर संपर्क कर लेना चाहिए.

Credit- Pexels

आम बाकी अन्य फलों की तुलना में कम कैलोरी वाला फल है जिसे सही मात्रा में खाने से वजन नहीं बढ़ता है. एक मध्यम आकार के आम में 150 कैलोरी होती है जिसे खाने से पेट भरा रहता है और मीठा खाने की क्रेविंग कम होती है.

आम खाने से वजन बढ़ता है?

Credit- Pexels

आम में भरपूर मात्रा में फाइबर होता है जो पेट को भरा रखता है जिससे वजन कम करने में मदद मिलती है. हां बस बाकी चीजों की तरह इसे भी सीमित मात्रा में खाएं.

Credit- Pexels

आम में मौजूद विटामिन्स और एंटिऑक्सिडेंट्स शरीर को पोषक तत्वों की पूर्ति करते हैं जिसकी मदद से हम बिना पोषण में कटौती किए आसानी से वजन कम कर सकते हैं.

Credit- Pexels