रोजाना 10 हजार कदम चलने से क्या होगा? हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर ने बताया

29 Apr 2025

By: Aajtak.in

आज कल ज्यादातर लोगों ने 10,000 कदम चलने को अपनी लाइफस्टाइल का हिस्सा बना लिया है, जो उनके स्वास्थ्य के लिए अच्छा माना जाता है. 

Credit: Freepik

लेकिन सवाल यह है कि स्वस्थ रहने के लिए क्या स्पष्ट रूप से 10,000 कदम ही चलना जरूरी है या इसे लोगों ने महज फैशन बना लिया है? 

Credit: Freepik

आपको जानकर हैरानी होगी कि अगर आप रोज 10,000 कदम नहीं चलते, तो भी आपकी हेल्थ अच्छी हो सकती है. यह हमारा नहीं बल्कि हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर इ-मिन ली का कहना है. 

Credit: Freepik

प्रोफेसर इ-मिन ली का कहना है कि 10,000 से कम कदम चलने से भी आपकी सेहत बेहतर रह सकती है और समय से पहले मौत का खतरा कम हो सकता है.

Credit: Freepik

उन्होंने अपनी रिसर्च में पाया कि अगर आप रोज़ सिर्फ 3,000 से 4,000 कदम भी चलते हैं, तो भी यह बहुत फायदेमंद है.

Credit: Freepik

इसके साथ ही यह भी पता लगा कि 7,500 कदम तक चलते रहने से सेहत को 10,000 कदम चलने से कहीं ज्यादा फायदा होता है. दरअसल, 7,500 कदम के बाद ज्यादा फर्क नहीं पड़ता.

Credit: Freepik

प्रोफेसर इ-मिन ली के अनुसार अगर आपकी उम्र 60 साल या उससे ज्यादा है, तो रोजाना 6,000 से 8,000 कदम चलना काफी है.

उम्र के हिसाब से कितने कदम सही हैं?

Credit: Freepik

वहीं, अगर आप 60 साल से कम उम्र के हैं, तो 8,000 से 10,000 कदम चलना अच्छा रहेगा.

Credit: Freepik

प्रोफेसर ली ने अपने द्वारा की गई रिसर्च में यह भी पाया कि तेज चलना जरूरी नहीं है. आप कितनी तेजी से चलते हैं ये उतना जरूरी नहीं है. सबसे अहम बात है कि आप कितने कदम चलते हैं.

तेज चलना जरूरी है क्या?

Credit: Freepik