18 Nov 2024
Credit: Whatsapp/MetaAI
'ब्लू जोन्स' दुनिया की उन 5 जगहों में से एक हैं, जहां के लोग 100 साल तक जीते हैं.
Credit: Whatsapp/MetaAI
अमेरिका में केवल एक ही ब्लू जोन है जो कैलिफोर्निया है. यहां का ब्लू जोन सूखा और धूप वाला शहर है.
Credit: Whatsapp/MetaAI
वहां के लोग 100 साल तक आसानी से जीते हैं. हाल ही में वैन डेन होवेन ने अपना 100वां जन्मदिन मनाया है और वो कैलिफोर्निया के लोमा लिंडा में रहती हैं.
Credit: Whatsapp/MetaAI
वैन डेन होवेन ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उनकी लंबी उम्र का सीक्रेट क्या है.
Credit: Whatsapp/MetaAI
वैन डेन होवेन 9 साल से नर्सिंग होम में रह रही हैं. वह रोजाना एरोबिक्स करती हैं.
Credit: Whatsapp/MetaAI
100 साल की होवेन की लाइफस्टाइल
होवेन का कहना है, 'मुझे लगता है कि बहुत से लोगों को लगता है कि एक्सरसाइज करना मुश्किल है, लेकिन मेरे लिए ऐसा नहीं है. जो एक्सरसाइज नहीं करते उनके शरीर में या तो दर्द है या वो बूढे हो चुके हैं.'
Credit: Whatsapp/MetaAI
'मैं रोजाना ताजी सब्जियां, दाल, फलियां और बेक्ड आलू खाती हूं.'
Credit: Whatsapp/MetaAI
'जब मैं शहर से बाहर जाती हूं तो मैं नॉनवेज भी खाती हूं. रोजाना मैं लैक्टो-ओवो वेजिटेरियन डाइट लेती हूं जिसमें मांस को छोड़कर डेयरी और अंडे खाए जा सकते हैं.'
Credit: Whatsapp/MetaAI
'मैं चॉकलेट से काफी दूर रहती हूं क्योंकि मुझे लगता है, उसे खाने के बाद मुझे नींद नहीं आती.'
Credit: Whatsapp/MetaAI
होवेन ने अपने अपार्टमेंट की हर दीवार पर उनके अतीत की यादें सजाई हुई हैं, जिन्हें देखकर वह खुश होती हैं. इन फोटोज में उनके माता-पिता, पति, बच्चे और पोते-पोतियों की फोटोज हैं.
Credit: Whatsapp/MetaAI
लिविंग रूम में एक बाइबल भी है जिसे वह रोजाना पढ़ती हैं. वह ये नहीं सोचती कि कल क्या होगा. वह रोजाना एक नई सुबह के साथ उठती हैं और ईश्वर को धन्यवाद बोलती हैं.
Credit: Whatsapp/MetaAI