माता-पिता अपने बच्चों का नाम काफी सोच-समझ कर रखते हैं. इसके लिए वे काफी रिसर्च करते हैं.
कइयों का मानना है कि माता-पिता को अपने बच्चों का नाम P अक्षर से रखना चाहिए. इस नाम के लोग काफी समझदार होते हैं.
आप अपने बेटे का नाम पारव भी रख सकते हैं. पारव एक ऋषि का नाम है.
परम भी आपके बच्चे के लिए एक अच्छा नाम हो सकता है. इसका अर्थ होता है सबसे अच्छा, श्रेष्ठ, एक सर्वोच्च और सबसे अच्छा व्यक्ति.
भगवान विष्णु के अनेक नामों में से एक नाम पलवित भी है. यह नाम भी आप अपने नवजात बच्चे को दे सकते हैं,.
पार्थिव का अर्थ होता है पृथ्वी का पुत्र और बहादुर. आपके बच्चे पर ये नाम भी जंचेगा.
आप अपने बच्चे को पर्व नाम भी दे सकते हैं. इस नाम का मतलब त्योहार होता है.
पंशुल आपके नवजात के लिए एक स्टाइलिश नाम हो सकता है.ह नाम भगवान शिव के कई नामों में से एक है. इसका अर्थ होता है सुगंधित.
अगर आप बेटी के पिता बने हैं तो उसे पावनी नाम दे सकते हैं. इस नाम का अर्थ होता है पवित्र.
इसके अलावा पाखी नाम भी आपकी बच्ची पर खूब फबेगा. पाखी नाम का अर्थ होता है पक्षी.
प्रियांगी नाम आपकी बच्ची पर खूब सुंदर लगेगा. यह भी मां लक्ष्मी का ही एक नाम है और आपको यह नाम जरूर पसंद आएगा.
इसी की तरह प अक्षर से पद्माक्षी नाम भी है जिसका मतलब होता है कमल जैसी आंखों वाली.