baby girl0 0 0

मां सरस्वती पर रखें अपनी प्यारी बिटिया का नाम, ये हैं 10 ऑप्शन

AT SVG latest 1
GettyImages 1128377205

अगर आप भी मां बनने वाली हैं या हाल ही में आपको बेटी हुई तो आप मां सरस्वती के नाम पर उसका नाम रख सकती हैं.

maa saraswati98989898

हम आपको यहां मां सरस्वती के कुछ ही ऐसे ही नाम और उसका मतलब भी बताएंगे.

gettyimages 871981472 170667a

आप अपने बेटी का नाम अक्षरा भी रख सकते हैं.  इस नाम का मतलब पत्र होता है.

GettyImages 723513053 1

 लड़कियों में बानी बहुत लोकप्रिय नाम है और इसका मतलब होता है आवाज.

GettyImages 140833729

बेटियों का नाम रितन्या भी रखा जा सकता है. इसका मतलब होते हैं खूब सारी क्षमताओं वाली. 

GettyImages 140833718

आप अपनी बेटी का नाम माही भी रख सकते हैं. इस नाम का अर्थ होता है ताकत और शक्ति.

GettyImages 129302206

मेधा भी लड़कियों में लोकप्रिय नाम है. इसका मतलब है ज्ञानी.

gettyimages 1367022835 170667a

आदरणीय व्‍यक्‍ति को आयरा कहा जाता है. मां सरस्‍वती के इस नाम का मतलब पृथ्‍वी है.

gettyimages 1215779497 170667a

मां सरस्‍वती की अनंत और अद्भुत सुंदरता का वर्णन करने के लिए नायरा शब्‍द का प्रयोग किया जाता है. नायरा नाम का मतलब गुलाब होता है.

gettyimages 1198320942 170667a

बुद्धिमान या सीखने वाले को विदूषी कहा जाता है. इस हिंदू नाम का मतलब ज्ञानी और बुद्धिमान महिला होता है.

वाची नाम का मतलब मधुर होता है. देवी सरस्‍वती को भी वाची नाम से बुलाया जाता था.

काव्‍या नाम का मतलब कविता होता है और प्‍यारा होता है. आप अपनी बेटी को काव्‍या नाम दे सकते हैं.