g8b90fe24f 1705906142

बेटे में चाहते हैं प्रभु श्रीराम सा गुण, तो चुनें इन 10 नामों से कोई एक

AT SVG latest 1
ram898989889

दुनियाभर में भगवान राम को पूजा जाता है. हर जगह भगवान राम को अलग नाम से जाना जाता है.

ram8898989898

आप भी अगर अपने बच्चे में श्रीराम सा तेज चाहते हैं तो उसे उनसे जुड़ा कोई एक नाम दे सकते हैं.

g11dac39fe 1705906142

आप अपने बेटे को अयांश नाम भी दे सकते हैं. प्रभु श्रीराम को इस नाम से भी जाना जाता है. इस नाम का मतलब है प्रकाश की पहली किरण.

g4b219f41e 1705906140

अपने बच्चे को आप श्रीयान नाम भी दे सकते हैं. यह नारायण और श्रीमन से मिलकर बना प्रभु श्रीराम का नाम है.

g416c17c46 1705906138

आप अपने बेटे का नाम राघव भी रख सकते हैं. यह भगवान राम सबसे पुराना और मशहूर नाम है.

g63014c892 1705906128

आप अपने बच्चे का नाम रमीश भी रख सकते हैं. इसका अर्थ होता है राम का स्वामी.

g396a6abae 1705906127

अपने बेटे को कौशल नाम भी दे सकते हैं. यह शब्द भगवान राम की बुद्धिमत्ता को दर्शाता है.

ge2bb30f95 1705906124

बेटे को आप आर्य राज नाम भी दे सकते हैं. इस नाम का मतलब आर्य का राजा होता है.

g90ec78d18 1705906138

भगवान राम को जैत्र नाम से भी जाना जाता है. जैत्र नाम का मतलब जीत का प्रतीक होता है.

gfae6f2e41 1705906388

आप अपने बच्चे का नाम अथर्व रख सकते हैं. इस नाम का मतलब वेदों का ज्ञानी होता है. भगवान और गणेश दोनों को ही इस नाम से जाना जाता है.

आप अपने बेटे का नाम रघु भी रख सकते हैं. यह भगवान राम से ही जुड़ा हुआ एक नाम है.