वो 10 हिल स्टेशन जहां मॉनसून में नहीं मिलेगी टूरिस्ट की भीड़
शिमला की बजाए उत्तराखंड के औली जाएं. यहां से भारत की दूसरी सबसे ऊंची चोटी नंदा देवी का नजारा देखें.
घने जंगल और शांति के बीच कुछ पल बिताने चकराता भी जा सकते हैं. ये जगह इस वक्त मसूरी से बेहतर है.
कसौली टूरिस्ट के बीच काफी फेमस हो गया है. भीड़ से बचने के लिए आप खूबसूरत बरोग जा सकते हैं.
स्पीति वैली को मिनी तिब्बत कहते है. ग्लेशियरों से घिरी स्पीति वैली में कई छोटे-छोटे खूबसूरत गांव हैं.
सुकून के पल बिताने लोग अक्सर खंडाला जाते हैं. इसकी बजाए आप माथेरान में टॉय ट्रेन का मजा लीजिए.
नैनीताल एक खूबसूरत डेस्टिनेशन है. लेकिन यहां से एक घंटा दूर रामगढ़ इससे बेहतर स्पॉट है.
वीकेंड पर मैकलॉड गंज, धर्मशाला बहुत लोग जाते हैं. इसलिए आप एक घंटा ड्राइव कर पालमपुर घूमने जाएं.
हनीमून पर जाने वाले कपल्स के बीच डलहौजी बहुत कॉमन है. इससे एक घंटा आगे ट्रैवल कर आप चम्बा जाएं.