शिमला-मनाली में भीड़

ये 10 जगहें देंगी मन को सुकून

18 July, 2021 By Sumit Kumar

वो 10 हिल स्टेशन जहां मॉनसून में नहीं मिलेगी टूरिस्ट की भीड़

शिमला की बजाए उत्तराखंड के औली जाएं. यहां से भारत की दूसरी सबसे ऊंची चोटी नंदा देवी का नजारा देखें.

घने जंगल और शांति के बीच कुछ पल बिताने चकराता भी जा सकते हैं. ये जगह इस वक्त मसूरी से बेहतर है.

चकराता

कसौली टूरिस्ट के बीच काफी फेमस हो गया है. भीड़ से बचने के लिए आप  खूबसूरत बरोग जा सकते हैं.

बरोग

स्पीति वैली को मिनी तिब्बत कहते है. ग्लेशियरों से घिरी स्पीति वैली में कई छोटे-छोटे खूबसूरत गांव हैं.

स्पीति वैली

सुकून के पल बिताने लोग अक्सर खंडाला जाते हैं. इसकी बजाए आप माथेरान में टॉय ट्रेन का मजा लीजिए.

माथेरान

नैनीताल एक खूबसूरत डेस्टिनेशन है. लेकिन यहां से एक घंटा दूर रामगढ़ इससे बेहतर स्पॉट है.

रामगढ़

वीकेंड पर मैकलॉड गंज, धर्मशाला  बहुत लोग जाते हैं. इसलिए आप एक घंटा ड्राइव कर पालमपुर घूमने जाएं.

पालमपुर

हनीमून पर जाने वाले कपल्स के बीच डलहौजी बहुत कॉमन है. इससे एक घंटा आगे ट्रैवल कर आप चम्बा जाएं.

चम्बा

लाइफस्टाइल की खबरें पढ़ें यहां...