चिंटू ने क्लास में बताया यमुना नदी कहां बहती है? देसी चुटकुले पढ़कर कंट्रोल नहीं होगी हंसी
टीचर- संजू यमुना नदी कहां बहती है ?संजू- जमीन पर टीचरनक्शे में बताओं कहां बहती है ?संजू- नक्शे में कैसे बह सकती है, नक्शा गल नहीं जाएगा...
रानी(बानी से )- यह ज्वैलरी नई खरीदी है क्या?
बानी- हां, पूरे 2 लाख रुपये की है.
रानी- क्या तुम्हारे पति ने नई जॉब बदल ली?
बानी- नहीं, मैंने पति ही बदल लिया...
टीना ने मेडिकल स्टोर से दवा खरीदी, फिर बोला चीनी भी दे दो.स्टोर वाला- यहां चीनी नहीं मिलती.टीना- दवा पर लिखा है शुगर फ्री...
टीचर- तुम इतनी देर से स्कूल क्यों आए हो?
बच्चा- मम्मी-पापा लड़ रहे थे.
टीचर- वो लड़ रहे थे तो तुम क्यों देर से आए?
बच्चा- मेरा एक जूता पापा के पास तो एक मम्मी के पास था...
टीचर- 10 नंबर के एक प्रश्न का जवाब दो.स्टूडेंट- सर प्रश्न पूछो.टीचर- बताओ सबसे ज्यादा नकल कहां होती है?स्टूडेंट- सर, व्हाट्सएप पर.टीचर- शाबाश, लो 10 में 10 नंबर...
पति- तुमसे शादी करके मुझे एक फायदा हुआ है.
पत्नी- कौन सा फायदा?
पति- मुझे मेरे गुनाहों की सजा इसी जन्म में मिल गई...
टीचर- तुम पढ़ाई में बहुत कमजोर हो.
मैं तुम्हारी उम्र में गणित के कठिन से कठिन सवाल हल कर लेता था.
चिंटू- आपको अच्छे टीचर मिल गए होंगे सर...