जब जान लेने पहुंचे यमराज तो पिंटू ने कही ये बात, चुटकुला पढ़कर नहीं रुकेगी हंसी
यमराज- मैं तेरी जान लेने आया हूं.
पिंटू- ले जाइए वो पड़ोस में 3 घर
छोड़कर रहती है, उसका नाम चम्पा है.
एक अमेरिकी डॉक्टर भारत आया.
बस स्टैंड पर एक किताब देखते ही
उसे दिल का दौरा पड़ गया. 20 रुपए
की इस किताब का नाम था …“30
दिन में डॉक्टर कैसे बनें !”
पति रोज अपने किचन में जाताऔर शुगर का डिब्बा खोलता और बंदकर देता..पत्नी ने पूछा- क्यों?पति- क्योंकि डॉक्टर ने जोकहा था अपनी शुगर रोज चेक करना.
राजू- हमने मोबाइल मैरिज
ब्यूरो शुरू किया है रिश्ते के लिए एक
दबायें, मंगनी के लिए 2 दबायें, शादी
के लिए 3 दबायें.
आदमी- दूसरी शादी के लिए क्या दबाऊं..?
राजू- दूसरी शादी के लिए पहली वाली
का गला दबायें!
सोमू रोटी का एक निवाला खुद खा
रहा था और एक पास बैठी मुर्गी को
खिला रहा था…
बंटी- ये क्या कर रहा है ?
सोमू- चिकन के साथ रोटी खा रहा हूं.
दो लड़कियां बस में सीट के लिए लड़ रही थीं.
कंडक्टर- अरे क्यों लड़ रही हो, जो उम्र में सबसे बड़ी है वो बैठ जाए...
फिर क्या, पूरे रास्ते दोनों खड़ी ही रहीं.