image

By Aajtak.in

8 Oct 2023

image

Jokes In Hindi

अलमारी खोलते ही महिलाओं के सामने खड़ी हो जाती हैं दो समस्याएं, जानकर नहीं रुकेगी हंसी!

3 38
image
image

खुश रहने से आप ज्यादा फिट व हेल्दी रह सकते हैं. जो लोग जिंदगी को खुलकर जीते हैं, खुल कर हंसते हैं, वह एक्टिव रहते हैं. इसलिए ये मजेदार चुटकुले पढ़िए और दिल खोलकर हंसिए.

3 38
image

रविवार के दिन बैंक कर्मचारी की पत्नी उठो, जागो...देखो मेरे मम्मी पापा आए हैं. पति- उनको कहो लाइन में लगें,और ID साथ में रखें…

3 38
image

चिंटू- घर अलमारी खोलने पर हर औरत की दो मुख्य समस्याएं होती हैं, पिंटू- क्या भाई? चिंटू- पहनने के लिए कपड़े नहीं है और रखने के लिए जगह भी नहीं है!

चिंटू ऑफिस में लेट पहुंचा. बॉस- कहां थे अब तक? चिंटू- जी वो गर्लफ्रेंड को कॉलेज छोड़ने गया था. बॉस- शटअप, कल से ऑफिस टाइम से आना नहीं तो खैर नहीं. चिंटू- ठीक है तो अपनी बेटी को खुद ही कॉलेज छोड़ देना. बॉस बेहोश!

दादी और पोता आपस में बात करते हुए… दादी- लगता है उस लड़की को लकवा हो गया है. देख कैसे उसका एक हाथ ऊपर हो रहा है और मुंह पिचका सा हो गया है. पोता- दादी लकवा नहीं, वह सेल्फी ले रही है…

स्कूल में मैडम जी गहरी नींद में सो रही थीं तभी प्रिंसिपल क्लास में आ गईं बहुत देर उठाने के बाद मैडम की नींद खुली तो प्रिंसिपल को देखते ही बोलीं 'तो बच्चों समझ गए ना , कुंभकर्ण ऐसे सोता था'