पत्नी ने पति को मारा चांटा, वजह पूछने पर बताया कुछ ऐसा कि खूब हंसेंगे आप
टीटू ऑफिस में लेट पहुंचा,
बॉस- कहां थे अब तक?
टीटू- जी वो गर्लफ्रेंड को कॉलेज छोड़ने गया था,
बॉस- शटअप, कल से ऑफिस टाइम से आना नहीं तो खैर नहीं,
टीटू- ठीक है तो अपनी बेटी को खुद ही कॉलेज छोड़ देना.
बॉस बेहोश!
पिता ने पूछा- बेटा तू फेल कैसे हो गया?
बेटा- पापा पेपर में प्रश्न ही ऐसे आए थे जो मुझे पता नहीं थे
पिता- अच्छा…तो फिर तुमने उत्तर कैसे लिखे?
बेटा- मैंने भी उत्तर ऐसे लिखे, जो मास्टर को पता नहीं थे.
पति (किताब पढ़ते हुए) - एक लेखक ने लिखा है कि पतियों को भी बोलने की आजादी होनी चाहिए.
पत्नी (हंसते हुए) - देखो वो भी बेचारा लिख ही पाया, बोल नहीं पाया.
प्रेमी- बेवफा तूने दिल जला दिया, मेरा दिल जलाकर राख कर दिया
प्रेमिका- तेरी कुर्बानी बेकार नहीं जाएगी
भेज दे राख, बर्तन मांजने के काम आएगी.
एक सिपाही ने मौका-ए-वारदात से थानेदार को फोन किया.
जनाब, यहां एक औरत ने अपने पति को गोली मार दी.
थानेदार - क्यों?
सिपाही - क्योंकि आदमी पोंछा मारे हुए फर्श पर चढ़ गया था.
थानेदार - गिरफ्तार कर लिया औरत को?
सिपाही - नहीं साहब, अभी पोंछा सूखा नहीं है
पत्नी ने अचानक पति को जोर का चांटा मारा!पति बेचारा तिलमिला उठा.. पति- मारा क्यों…?पत्नी- जी मच्छर था…और मेरे जीते जी कोई और आपका खून चूसे ये मुझे बर्दाश्त नहीं.
दो बातें हमेशा याद रखना-
हर इंसान उतना बुरा नहीं होता, जितना वह आधार कार्ड पर दिखता है
हर इंसान उतना अच्छा भी नहीं होता, जितना वह अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर दिखता है.