जब पति ने पहली बार खाया पत्नी के हाथ का बना खाना तो हुआ कुछ ऐसा...
पति - जो चोरी करता है, वो बाद में बहुत पछताता है. पत्नी -और तुमने शादी से पहले जो मेरी नींद चुराई थी,मेरा दिल चुराया था, उनके बारे में क्या ख्याल है?पति - कह तो रहा हूं, जो चोरी करता है वो बाद में बहुत पछताता है...
नई-नई शादी के बाद पत्नी के हाथ का खाना पति ने पहली बार खाया.मिर्च तेज थी.पति- खाना बहुत अच्छा बना है. पत्नी- लेकिन, आप रो क्यों रहे हैं?पति- ये तो खुशी के आंसू हैं.पत्नी- और दूं?पति- नहीं, मैं ज्यादा खुशी बर्दाश्त नहीं कर पाऊंगा…
शाम को पति के घर आते ही पत्नी ने लड़ाई शुरू कर दी.
परेशान पति- अरे यार दिनभर का थका-हारा आया हूं,
पहले फ्रेश तो होने दो.
पत्नी- मैं भी तो दिनभर अकेली थी,
तो मैं भी फ्रेश ही हो रही हूं...
डॉक्टर- आपके पति को बहुत ज्यादा आराम की जरूरत है, ये लो नींद की गोलियां.
पत्नी- उन्हें ये कब देनी है डॉक्टर साहब?
डॉक्टर- ये उनके लिए नहीं, आपके लिए है...
दोस्त - तेरी बीवी कुछ कहती नहीं,
जब शाम को दारू पीकर घर जाता है?
बब्लू - कहती नहीं, बोलती है...
दोस्त - क्या?
बब्लू - बोलती है, कीड़े पड़ेंगें तुम्हारे दोस्तों को जिन्होंने तुम्हें बिगाड़ा है...
एक बार पति-पत्नी में जमकर लड़ाई हो गई.
पत्नी गुस्से में- अब तो हद हो गई, पानी सिर से ऊपर चला गया है,
मैं अपनी मां के घर जा रही हूं और कभी वापस नहीं आऊंगी.
पति- जाने से पहले एक खुशखबरी सुनती जाओ,
कल तुम्हारी मां भी अपने पति से लड़कर अपने मायके चली गई है...