07 May 2025

पत्नी ने मायके जाने के लिए पति के सामने रखी शर्त, मिला ये मजेदार जवाब, आप भी लें मजे

पत्नी, पति से - मैं मायके तभी जाउंगी, जब आप मुझे छोड़ने चलोगे.
पति, पत्नी से - मंजूर है, पर वादा करो कि घर भी तुम तभी आओगी, जब मैं तुम्हे लेने आऊंगा !!!

टीचर (स्टूडेंट से) - सेमेस्टर सिस्टम से क्या फायदा है, बताओ?
स्टूडेंट- फायदा तो पता नहीं, पर बेइज्जती साल में दो बार हो जाती है !

चीकू- तू स्कूल क्यों नहीं जाता?
टीटू-  कई बार गया, वो वापिस भगा देते हैं.
चीकू- क्यों ?
टीटू- कहते हैं भाग तेरा क्या काम लड़कियों के स्कूल में...

मोटू - पापा जल्दी से तैयार हो जाओ. पापा - क्यों?  मोटू- अरे आज लड़की वाले मुझे देखने आ रहे हैं. पापा - अबे तुझे किसने कहा? मोटू- अरे वो पड़ोस में अंकल हैं ना, मैंने उनकी लड़की  छेड़ दी, तो वो बोले देख लेंगे तुझे !

कर्मचारी- सर कुछ दिनों की छुट्टी चाहिए. बॉस - छुट्टी एक शर्त पर मिलेगी. ये बताओ कि 'कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?' कर्मचारी-  सर हो सकता है बाहुबली ने कटप्पा को छुट्टी नहीं दी हो. बॉस-  कितने दिन की छुट्टी चाहिये ?

लड़की- मैं तुम्हारे लिए चिंगारी पे चल सकती हूं, नदी में कूद सकती हूं. लड़का- लव यू जानू. क्या तुम मुझे अभी मिलने आ सकती हो? लड़की- पागल हो क्या इतनी धूप में...

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.