23 April 2025

पत्नी ने 500 रुपये में 50 साड़ी खरीदने की कही बात, पति का जवाब सुन कंट्रोल नहीं होगी हंसी

पत्नी ने एक बोर्ड देखा बनारसी साड़ी 10/- नायलॉन 8/- कॉटन 5/- पत्नी खुश होकर अपने पति से- मुझे 500 रुपए दो, मैं 50 साड़ी खरीदूंगी. पति- अरी ओ बीरबल की मां, प्रेस करने वाले की दुकान है वो...

शादी के बाद पहली सुबह पति ने अपनी पत्नी पर पानी डाल दिया...
पत्नी- पानी क्यों डाला?
पति- तेरे पिता ने बोला था, दामादजी मेरी बेटी फूल की कली है,
उसे मुरझाने मत देना..

टीचर- लोफर और ऑफर में क्या फर्क है? स्टूडेंट- बहुत आसान है मैम आई लव यू अगर लड़का कहे तो लोफर लड़की कहे तो ऑफर

कंजूस बाप (बेटे से) - मेरी ख्वाहिश है कि तू बड़ा होकर वकील बने. बेटा- क्यों? कंजूस बाप- ताकि मेरा काला कोट तुम्हारे काम आ जाए...

राजू- मुसीबत में भी पत्नी से कभी पैसे उधार न लें. वीरू-क्यों राजू- मैंने दो साल पहले 20 हजार लिए थे. 50 हजार दे चूका हूं, अभी भी 25 बाकी हैं, पता नहीं कौन सा हिसाब लगाती है...

मिंटू अपने दोस्त से-क्या कर रहा है
दोस्त- अखबार में अपना राशिफल देख रहा हूं
मिंटू- पगले! शादीशुदा बंदे राशिफल नहीं देखते,
बस बीवी का मूड देखकर ही समझ जाते हैं
कि आज उनका दिन कैसा गुजरेगा...!

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.