31 July 2025

वजन कम करने का ये देसी तरीका जानकर कंट्रोल नहीं होगी हंसी

पत्नी- मेरा वजन कैसे कम होगा?
पति- अपनी गर्दन को दाएं से बाएं हिलाती रहो.
महिला- अच्छा, पर ये किस समय करूं?
पति- जब कोई खाने को पूछे!

डॉक्टर - कहिए कैसे आना हुआ?
राजू- डॉक्टर साहब लिवर में बहुत दर्द हो रहा है.
डॉक्टर- शराब पीते हो?
राजू- हां-हां बिल्कुल पर छोटा पैक ही बनाना!

टीटी ने मंटू को प्लेटफॉर्म पर पकड़ लिया,
टीटी- टिकट दिखा,
मंटू- अरे मैं ट्रेन में आया ही नहीं,
टीटी- क्या सबूत है?
मंटू- अबे सबूत यही है कि मेरे पास टिकट नहीं है.

एक बार चिंटू डॉक्टर के पास गया
डॉक्टर - कौन सा ग्रुप है आपका?
चिंटू- जी नादान परिंदे 
डॉक्टर - ब्लड ग्रुप पूछ रहा हूं, 'व्हाटसएप के कीड़े'

पति (फोन पर पत्नी से) - तुम बहुत प्यारी हो.
पत्नी - थैंक्स.
पति - तुम बिल्कुल राजकुमारी जैसी हो.
पत्नी - थैंक्यू सो मच... और बताओ क्या कर रहे हो
पति - खाली बैठा था, सोचा मजाक ही कर लूं.

दुकानदार- कैसा सूट दिखाऊं?
महिला- पड़ोसन तड़प-तड़प कर दम तोड़ दे ऐसा.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.