जब चिट्टू ने पूछा- मेरी शादी में आओगे? किट्टू ने दिया ऐसा जवाब... सुनते ही लगा झटका!
सिटू : क्या तुम शराब पीते हो ?बिट्टू : नहींसिटू : क्या तुम्हें जुआ खेलने का शौक है ?बिट्टू : नहींसिटू: क्या तुम्हारी कोई गर्लफ्रेंड है ?बिट्टू : नहींसिटू : अरे यार फिर तुम अपना दिल कैसे बहलाते हो ?बिट्टू : झूठ बोलकर
एक बच्चे ने बूढ़े आदमी को देखकर कहा-सुन ताऊ तेरे सर पे घास उगी है. ताऊ ने तुरंत जवाब दिया- अच्छा तभी इतने गधे मेरे पीछे पड़े हुए हैं.
अध्यापिका- तुम्हारे होम वर्क में इतनी गलतियां हैं.
स्टूडेंट्स- मिस इसमें सारी गलतियां मेरी नहीं है.. कुछ मेरी मम्मी और कुछ पापा की भी हैं.
प्रिंसिपल ने दोनों को स्कूल में बुलाया है.
चिट्टू : किट्टू क्या तुम मेरी शादी में आओगे ? किट्टू : मैं वैसा दोस्त नहीं हूँ जो मुसीबत के वक़्त दोस्त को छोड़ दूं.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.