जब लड़की वालों ने पूछा- आपका बेटा क्या करता है? तो लड़के वालों ने दिया ये मजेदार जवाब
लड़की वाले- बेटा क्या करता है आपका? लड़के वाले- बहुत मेहनती है हमारा लड़का,सुबह सात बजे से रात के एक बजे तक फेसबुक चलाता है...!
लड़का- मैं तुमसे प्यार करता हूं, मेरी गर्लफ्रेंड बनोगी? लड़की- अपना नंबर दे दो, जब अभी वाले से ब्रेक-अप हो जाएगा तो मिस कॉल कर दूंगी लड़के के उड़े होश
एक लड़का बस में खड़ा था ब्रेक लगा तो एक लड़की पर जा गिरा लड़की: बद्तमीज क्या कर रहे हो लड़का: आईटीआई और आप?
अध्यापक ने एक छात्र से पूछा - बताओ, शाहजहां कौन था...? छात्र- जी, वह एक मजदूर था...! अध्यापक- कैसे...? छात्र- आपने ही तो कहा था कि शाहजहां ने कई इमारतों का निर्माण किया था...!
अध्यापक – चिंटू, अपने पापा का नाम अंग्रेजी में बताओ चिंटू – ब्यूटिफुल रेड अंडरवियर अध्यापक – नालायक हिंदी में बताओ चिंटू – सुंदर लाल चड्ढा
मास्टर जी एक होटल में खाली कटोरी में रोटी डुबो-डुबो कर खा रहे थेवेटर ने पूछा- मास्टर जी खाली कटोरी में कैसे खा रहे हैं?मास्टर जी- भइया हम गणित के अध्यापक हैं दाल हमने मान ली हैमास्टर जी की बात सुनकर वेटर सोच में पड़ गयाकि कहीं बिल देते हुए भी ये अपना गणित न लगा ले
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.