चिंटू ने शादी करने से क्यों किया इनकार? वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
पिंटू अपनी गर्लफ्रेंड से बात करने की कोशिश में फोन करता है.
ट्रिंग ट्रिंग…आंटी पायल है?
महिला : हां बेटा, दोनों पैरों में है.
चिंटू लड़की देखने गया.
पिंटू: कितने तक पढ़ी हो?
लड़की: B.A तक.
चिंटू ने मना कर दिया और बोला दो अक्षर पढ़ी है, वो भी उलटा...
मरीज –डॉक्टर साहब', 'मेरे दाएं पैर में बहुत दर्द रहता है'.डॉक्टर –ये तो उम्र का तकाजा है.मरीज –लेकिन मेरे बाएं पैर की भी तो उम्र उतनी ही है' फिर दाएं पैर में ही तकलीफ क्यों ?
सोनू: तुम्हारी आंख क्यों सूजी हुई है?मोनू : कल मैं अपनी पत्नी के जन्मदिन पर केक लेकर गया था.सोनू : लेकिन इसका आंख सूजने से क्या संबंध है?मोनू : मेरी पत्नी का नाम तपस्या है, लेकिन केक वाले दुकानदार ने लिख दिया, 'Happy Birthday समस्या'...
भिखारी : भगवान के नाम पर कुछ दे दो.
लड़की : कुछ नहीं है बाबा, माफ करो.
भिखारी : कुछ नहीं तो अपना मोबाइल नंबर ही दे दो, बाबा दुआ भी करेगा और मैसेज भी...
एक गरीब आदमी बोला –ऐसी जिंदगी से तो मौत अच्छी है.
अचानक यमदूत आया और बोला–तुम्हारी जान लेने आया हूं.
आदमी बोला –लो अब गरीब आदमी मजाक भी नही कर सकता...