5 Feb 2024

चिंटू ने पूछा विवाह क्या है? पिंटू का जवाब सुन हो जाएंगे हैरान

दुकानदार- मैंने आपको दुकान की एक-एक चप्पल दिखा दी, अब तो एक भी बाकी नहीं है. लड़की- वो सामने वाले डिब्बे में क्या है? दुकानदार : बहन, रहम कर थोड़ा, उसमें मेरा LUNCH है!

चिंटू- विवाह क्या है ? पिंटू- विवाह एक ऐसा गठबंधन है, जिसमें में 2 लोग मिलकर उन समस्याओं को सुलझाने का जीवन भर प्रयास करते हैं, जो पहले कभी थी ही नहीं...

वकील- हत्या की रात तुम्हारे पति के अंतिम शब्द? पत्नी- मेरा चश्मा कहां है निकिता? वकील- तो इसमें मारने वाली क्या बात थी? पत्नी- मेरा नाम रिया है. पूरा कोर्ट खामोश…

छोटू पेड़ के नीचे उदास बैठा था. दोस्त- क्या हुआ, उदास क्यों बैठा है? छोटू लोग कहते हैं पेड़ के नीचे शीतल छाया मिलती है, मैं यहां पेड़ के नीचे 10 दिन बैठा हूं. न शीतल आई और ना छाया...

लड़की आधी रात को- गुड नाइट मां मां- गुड नाइट. लड़की (गुस्से में)- गुड नाइट पापा  पापा- गुड नाइट बेटा लड़की ( परेशान होकर बोली ) अरे गुड नाइट कहां है? मच्छर काट रहे हैं...

पिंटू- सर मेरी सैलरी बढ़ा दीजिए मेरी शादी हो गई है. मैनेजर- कंपनी के बाहर के होने वाले हादसों की जिम्मेदारी मालिक की नहीं होती है...