पड़ोसन को झूठा बता रहा थी सास, बहू के इस मजेदार डायलॉग ने कर दी बोलती बंद
पहला बच्चा – कल मैंने रॉकेट छोड़ा
तो सीधा सूरज से जा टकराया
दूसरा बच्चा – क्या बात कर रहा है ?
फिर क्या हुआ ?
पहला बच्चा – फिर क्या ?
मेरी पिटाई हुई.
दूसरा बच्चा – किसने मारा ?
पहला बच्चा – सूरज की मम्मी ने.
सास - बहू, पडोस की मिंकी एक नंबर की झूठी है.उसकी बातों पर कभी विश्वास मत करना.वैसे तुमसे सुबह क्या कह रही थी?बहू - कह रही थी कि आप बहुत भली औरत हैं.
दामाद- तीन दिन से लगातार लौकी खा रहा हूं,
अब एक महीना नहीं खाऊंगा
सास- यही बात तंबाकू के लिए क्यों नहीं बोलते?
दमाद- अरे सासू मां, कल भी लौकी ही बनाना.
जज- तुमने हवलदार की जेब में माचिस क्यों जलाई?
सचिन - सर, हवालदार साहब ने कहा था,
जमानत चाहिए, तो जेब गर्म कर, मैंने माचिस जला दी.
गोलू गर्लफ्रेंड के घर के बाहर खड़ा था.
तभी आंटी बाहर आईं.
आंटी- क्यों खड़े हो?
गोलू - ऐसे ही.
आंटी- बेटा यही उम्र है, थोड़ा पढ़ो लिखो कैरियर सेट कर लो
गोलू - आपकी लड़की तो मेरे से सेट हो नहीं रही, कैरियर क्या खाक सेट करूंगा.
नौकरानी- मेम साब जल्दी आइए,
आपके बच्चे ने मच्छर खा लिया है ,
मालकिन-अरे जल्दी से डॉक्टर को बुलाओ ,
नौकरानी-मालकिन घबराने की कोई बात नहीं ,
मैंने बच्चे को All Out पिला दिया है.
चिंटू - मिंटू जल्दी उठ, भूकंप आ रहा है,
सारा घर हिल रहा है.
मिंटू - ओए, चुपचाप जाके सो जा,
घर गिरेगा तो हमारा क्या जाएगा,
हम तो किरायेदार हैं.