By Aajtak.in

29 June 2023

Jokes In Hindi

जब टीचर ने पूछा मंकी को हिंदी में क्या कहते हैं? छात्र का जवाब सुन हो जाएंगो लोटपोट

टीचर - बताओ मंकी को हिंदी में क्या बोलते हैं? स्टूडेंट - बंदर.   टीचर - किताब से देख कर बोला है ना? स्टूडेंट - नहीं, मैंने तो आपको देख कर बोला.

एक बार बब्लू ट्रेन में सफर कर रहा था. ट्रेन में बहुत भीड़ होने की वजह से वो एक गंजे आदमी की गोद में बैठ गया. आदमी (गुस्से में) - हां, हां! मेरे सिर पर आकर बैठा जा. बब्लू - नहीं, अंकल मैं यहीं ठीक हूं, वहां से फिसल कर गिरने का डर है.

लड़की आधी रात को - गुड नाइट मम्मी. मम्मी- गुड नाइट. लड़की (गुस्से में)- गुड नाइट पापा. पापा- गुड नाइट. लड़की परेशान  होकर-अरे अंग्रेजों गुड नाइट कहां है? मच्छर काट रहे हैं.

अध्यापक- 'भाईचारा' शब्द का प्रयोग करते हुए कोई वाक्य बनाओ? चिंटू - मैंने दूध वाले से पूछा, तुम दूध इतना महंगा क्यों बेचते हो? तो वह बोला भाई चारा महंगा हो गया है, इसलिए. दे थप्पड़ दे थप्पड़.

लड़का- सेल पर लगी टीवी कितने की है? दुकानदार- 50,000/- रुपये. सोनू- इतना महंगा? ऐसा क्या खास है? दुकानदार- ये लाइट जाने के बाद AUTOMATIC बंद हो जाता है. सोनू- ओह फौरन पैक कर दो फिर तो.