24 April 2025

गप्पू ने बताया शादी का ऐसा मतलब, भौचक्के रह गए पंडित जी! कंट्रोल नहीं होगी हंसी!

पंडित जी- विवाह क्या है? गप्पू- विवाह एक ऐसा गठबंधन है, जिसमें 2 लोग मिलकर उन समस्याओं को सुलझाने का जीवन भर प्रयास करते हैं. जो पहले कभी थी हीं नहीं...!

चाकू छुरियां तेज करा लो....चाकू छुरियां तेज करा लो''
महिला- भइया अक्ल भी तेज करते हो क्या ?
फेरी वाला- हां बहन जी,
अक्ल हो तो ले आइये!

पोता- दादी आपने कौन-कौन से देश घूमे हैं?
दादी- अपना पूरा हिंदुस्तान, पाकिस्तान, अफगानिस्तान....
पोता- दादी अब कहां घूमना है?
पीछे से छोटा पोता बोला...कब्रिस्तान!

मिंटू- यार से फिल्मों में इस्तेमाल होने वाले तकिए कहां मिलते हैं?
जिससे लड़ते लड़ते हीरो, हीरोइन उसके परखच्चे उड़ा देते है?
कल मैंने अपनी बहन के तकिया मार के देखा.
तो वह दो मिनट के लिए कोमा में चली गई थी.

पति- आज 10 बजे कुत्तों की रेस है मुझे वहां जाना है पत्नी- आप भी ना....हद करते हो, ठीक से चला जाता नहीं और रेस लगाने की पड़ी है. डॉक्टर बेहोश...!!!

पति व्हिस्की का एक गिलास बनाता है और पत्नी से कहता है- लो पिओ इसे,
पत्नी व्हिस्की चखती है, फिर कहती है.. छी....छी...कितनी कड़वी है,
पति- और तू सोचती है कि मैं रोज अय्याशी करता हूं.
ज़हर के घूंट पीता हूं... ज़हर के...!

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.