25 May 2024

बच्चे की बात सुनकर बुजुर्ग आदमी को लगा झटका, पढ़िए वायरल जोक्स

चाहें कितनी भी अंग्रेजी सीख लो… लेकिन, अगर कुत्ता पीछे पड़ जाए तो “हट्ट-हट्ट” ही चिल्लाना पड़ेगा…

हम गए थे उसके घर Red Roses ले कर ये कहने कि – “तू आपन दिल हमरा के देबू का ?” पर उसकी मम्मी ने खोला दरवाजा और हम घबरा के बोले… “ए चाची… दूई रुपया में गुलाब का फूल लेबू का?”

दो नाली के कीड़े खाते समय आपस में बाते कर रहे थे एक कीड़ा- “यह सामने वाला होटल कितना साफ है, हर चीज शीशे की तरह चमकती है दूसरा कीड़ा- “महरबानी करो यार, कम-से-कम खाना खाते समय तो ऐसी घिनौनी बाते मत किया करो.

चंपक – मम्मी प्लीज ये रस्सी अपनी जीभ से काट दो मम्मी – बेवकूफ रस्सी जीभ से कैसे कट सकती है? चंपक – क्यों? कल ही तो पापा कह रहे थे कि आपकी जुबान कैची की तरह चलती है.

दारू की वजह से बर्बाद शराबी ने कसम ली…… और घर से दारू की खाली बोतले फेंकने लगा पहली बोतल फेंकते हुए बोला…..तेरी वजह से मेरी नोकरी गई दूसरी बोतल फेंकते हुए बोला…तेरी वजह से मेरा घर बिका तीसरी बोतल फेंकते हुए बोला….तेरी वजह से मेरी बीवी चली गई चोथी उठाई तो वो भरी हुई निकली तो बोला तू साइड में हो जा पगली…..तू तो बेकसूर है

शहर की लड़की की शादी गांव में हो गई लड़की की सास ने उसे भैंस को घास डालने को बोला भैंस के मुंह मे झाग देख कर लड़की वापस आ गई सास बोली- क्या हुआ बहू? लड़की बोली-भैंस अभी कोलगेट कर रही है, मां जी सास बेहोश....

एक बुजुर्ग व्यक्ति – बेटा कैसे हो बच्चा – ठीक हूं… बुजुर्ग – पढ़ाई कैसी चल रही है? बच्चा – बिल्कुल आपकी जिंदगी की तरह.! बुजुर्ग – मतलब? बच्चा – भगवान भरोसे.!!