By Aajtak.in

23 June 2023

Jokes In Hindi

विश्वास-अंधविश्वास में फर्क जान नहीं रुकेगी हंसी, पढ़ें वायरल जोक्स

टीचर: बताओ, मंकी को हिंदी में क्या कहते हैं? मिंकू: बंदर! टीचर: किताब में से देखकर बोला ना? मिंकू: नहीं सर, कसम से मैंने तो आपको देखकर बोला!

जेलर गोलू से- तुम किस अपराध के लिए जेल आए हो? गोलू -क्या बताऊं सर, सरकार से कॉम्पिटिशन हो गया था जेलर-किस बात का? गोलू -नोट छापने का, बस इसीलिए ले आए!

गोलू-यार मुन्नू, पत्नी को बेगम क्यों कहा जाता है? मुन्नू-क्या है कि शादी के बाद सारे गम पति के हो जाते हैं तो पत्नी बेगम हो जाती है!!

रॉकी-बर्फ का टुकड़ा उठा कर उसे बड़े गौर से देख रहा था! रॉनी-इतने गौर से क्या देख रहे हो? रॉकी-देख रहा हूं कि लीक कहां से हो रहा है?

बाबा जी- विश्वास और अंधविश्वास में क्या फर्क है? मोलू-जिसने दारू दी वह नमकीन भी देगा…यह है विश्वास लेकिन…जिसने नमकीन दी वह दारू भी देगा, यह है अंधविश्वास

गोलू- लो पाजी मिठाई खाओ! मोलू-किस खुशी में? गोलू-अरे मेरा बेटा फ़र्स्ट क्लास में आया है! मोलू-अच्छा किसमें? गोलू-राजधानी एक्सप्रेस में!