By Aajtak.in
2 June 2023
Jokes In Hindi
पत्नी ने कहा- आज स्टेज पर आग लगा देंगे, पति का जवाब सुनकर हसेंगे आप
पति-पत्नी पार्टी में जाते हैं... पत्नी- आज तो स्टेज पर आग लगा देंगे... पति- अरे मैं माचिस लाना ही भूल गया....
टीचर- ताजमहल किसने बनाया ?
बंटी- जी, कारीगर ने....
टीचर- मेरा मतलब, बनवाया किसने था ?
बंटी- जी, ठेकेदार ने!!!
स्कूल के पीछे नदी में, प्रिंसिपल डूब रहा था.
मोनू- ने ये देखा तो, चिल्लाते हुए
स्कूल की तरफ भागा कल छुट्टी है..
कल छुट्टी है..
पति- तुम बहुत प्यारी हो....
पत्नी- थेंक्स....
पति - तुम बिल्कुल राजकुमारी जैसी दिखती हो.
पत्नी – थेंक्यू सो मच और बताओ क्या कर रहे हो?
पति - मजाक...
राजू- बर्फ का टुकड़ा उठा कर उसे गौर से देख रहा था..
गोलू- क्या देख रहे हो?
राजू- देख रहा हूं कि ये लीक कहां से हो रहा है..
सोनू पेड़ पर लटका हुआ था, मोनू ने पूछा- क्या हो गया? सोनू- कुछ नहीं, सिर दर्द की गोली खाई है, कहीं पेट में ना चली जाए.!!!
ये भी देखें
स्टूडेंट ने ऐसा क्या किया कि मास्टरजी को पड़ा दिल का दौड़ा? पढ़ें Vira Jokes
टीचर ने पूछा सवाल, छात्रों ने दिए ऐसे जवाब, पट पकड़कर हंसेंगे आप
गर्लफ्रेंड अप्रूवल के लिए क्या-क्या लगता है, जवाब है आपके पास? पढ़े ठहाकेदार चुटकुले...
आखिर चिंटू ने मम्मी से क्यों पूछा कि आपके लिए मेरी क्या किमत है? पढ़े Viral Joke