image

By Aajtak.in

2 August 

image

Jokes In Hindi

मोंटू के सिरदर्द का शौंटी ने बताया ऐसा इलाज, सुनकर लोटपोट हो जाएंगे आप

3 38
image
image

खुश रहने से आप ज्यादा फिट व हेल्दी रह सकते हैं. जो लोग जिंदगी को खुलकर जीते हैं, खुल कर हंसते हैं, वह एक्टिव रहते हैं. इसलिए ये मजेदार चुटकुले पढ़िए और दिल खोलकर हंसिए.

3 38
image

पति- तुम हर बात पर हमेशा मेरा- मेरा करती हो, हमारा कहना चाहिए. पत्नी कुछ ढूंढ रही होती है अलमारी में. पति- क्या ढूंढ रही हो? पत्नी- हमारा पेटीकोट.

3 38
image

चोलू ऑफिस में लेट पहुंचा, बॉस- कहां थे अब तक? चोलू- जी वो गर्लफ्रेंड को कॉलेज छोड़ने गया था, बॉस- शटअप, कल से ऑफिस टाइम से आना नहीं तो खैर नहीं, चोलू ठीक है, अपनी बेटी को खुद ही कॉलेज छोड़ देना. बॉस बेहोश!

पत्नी- तुम बहुत स्वार्थी हो. पति- भगवान के वास्ते अब बताओ भी, हुआ क्या है? पत्नी- वो जो तुम्हारे लैपटॉप में एक फोल्डर है, तुम उसका नाम Our Documents भी तो रख सकते थे न पति को माइक्रोसॉफ्ट कंपनी को मोडिफिकेशन के लिए करना पड़ा मेल.

मोंटू- यार सिर में बहुत दर्द हो रहा है. शौंटी- सिरदर्द होने पर कुछ देर गर्लफ्रेंड से जरूर बात करो. मोंटू- क्यों? शौंटी- तुमने सुना नहीं है, जहर ही जहर को मारता है.

खाना पकाते समय पत्नी गुनगुनाकर रोमांटिक अंदाज में अपने पति से बोली...अगर तुम मिल जाओ... जमाना छोड़ देंगे हम. पति ने भी रोमांटिक अंदाज में बोला...अगर तुम जमाना छोड़ जाओ... दूसरी ढूंढ लेंगे हम.