जब रिश्तेदार ने गप्पू से पूछा- आगे क्या प्लानिंग है? जवाब सुनकर लगा झटका
रिश्तेदार- बेटा क्या प्लानिंग है आगे की...? गप्पू- वो तो आप पर निर्भर करता है... रिश्तेदार- वो कैसे...? गप्पू- 100 रुपये दिए तो बर्गर लाऊंगा और अगर 200 दिए तो पिज्जा...!
बंटी- तेरे घर से हमेशा हंसने कि आवाज़ आती है, इतनी खुशी का राज़ क्या है? संजू- मेरी बीवी मुझे जूते मारती है, लग जाए तो वो हंसती है, नहीं लगे तो में हंसता हूं..
पति- बहुत ही रोमांटिक मूड में अपनी पत्नी के पास गया और बोला- तुझ में रब दिखता है, यारा मैं क्या करूं... पत्नी- करना क्या है, हर रोज माथा टेक कर 2000 का नोट चढ़ा दिया करो
टीचर- बच्चों बताओ, घर-घर शौचालय बनाने के क्या फायदे हैं? सोनू- मास्टर साहब, वातावरण शुद्ध रहता है... टीचर- शाबाश... और दूसरा... सोनू- आगे नहीं सरकना पड़ता...
गप्पू (अपनी मां से) - मां, मैं जीवन में आगे बढ़ने के लिए क्या करूं? मां - पत्थर ले और सबसे पहले ये मोबाइल फोड़...!!!
वकील - हत्या की रात तुम्हारे पति के अंतिम शब्द? पत्नी - मेरा चश्मा कहां है संगीता...? वकील - तो इसमें मारने वाली क्या बात थी...? पत्नी - मेरा नाम रंजना है! पूरा कोर्ट खामोश!
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.