13 November 2023

जब मारवाड़ी स्टूडेंट ने सुनाया कबीर का दोहा... पढ़ें वायरल जोक्स

टीचर एक मारवाड़ी स्टूडेंट से-कबीर का कोई दोहा सुनाओ
छात्र- कबीरो सालो बावरो, दोहा दियो बनाये
खुद तो सालो खिसक गयो
मन्ने दियो फसाये...

पति- जब तुम्हारे पास ड्राइविंग लाइसेंस था, तो तुम्हारा चालान क्यों काटा?
पत्नी- उसमें मेरी फोटो अच्छी नहीं थी. इसलिए पुलिस वालों को दिखाया ही नहीं.

मां - देखो बेटा शरारती लड़कों से दूर रहा करो.
चिंटू- मां, मैं इसी वजह से तो स्कूल नहीं जाता.
सुनते ही मां के उड़ गए होश!

बेटा - मां मैं एक दिन बहुत बड़ा आदमी बनूंगा, आपकी झोली खुशियों से भर दूंगा.
मां - पहले ये बोतलें भरकर फ्रिज में रख नालायक!

पति पत्नी से- मैंने आज अपना 50 लाख का बीमा करवाया है.
पत्नी- ये तो आपने बहुत अच्छा किया ,
अब मुझे बार-बार ना करना पड़ेगा ना ही कहना पड़ेगा कि अपना ख्याल रखो.

एक शराबी सुबह सुबह ATM में गया
शराबी- एटीएम में पैसे हैं क्या?
गार्ड- हां हैं.
शराबी-  तो एटीएम से पैसे निकाल लूं क्या?
गार्ड-  हां निकाल लो
शराबी- लाओ पेंचकस है क्या?
गार्ड बेहोश.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.