पति से ज्यादा इज्जत तो अलमारी के कपड़े देते हैं...कारण जानकर हंस पड़ेंगे आप
पत्नी अपनी सहेली से- पति से ज्यादा इज्जत, तो मुझे उसकी अलमारी के कपड़े देते हैं. जब भी खोलती हूं दो- तीन तो पैरों पर ही गिर जाते हैं.
चप्पू उदास बैठा था. गप्पू - क्या हुआ, क्यों उदास बैठे हो? चप्पू - अरे यार पूछ मत, शादी से पहले मैंने भगवान से मांगा था कि अच्छी 'पकाने' वाली देना. लेकिन, यार जल्दबाजी में 'खाना' बोलना ही भूल गया था.
पत्नी- हाय राम आपके सिर से खून क्यों निकल रहा है? पति- मेरे एक दोस्त ने मुझे ईंट मार दी. पत्नी- आप भी मार देते, आपके हाथ में कुछ नहीं था क्या? पति- था न, उसकी बीवी का हाथ. फिर क्या, पत्नी ने भी दो ईंट मार दी उसके सिर पर. अब बेचारा पति अस्पताल में भर्ती है.
पति- जरा अलामारी से फाइल लेती आना. पत्नी- यहां तो कहीं फाइल नहीं दिख रही है. पति- तुम तो हो ही अंधी, कामचोर हो, एक काम ढंग से नहीं कर सकती, मुझे पता था कि तुम्हें नहीं मिलेगी, इसलिए मैं पहले ही ले आया था. अब आदमी की कोई गलती हो तो बताओ.
पिता- बेटा आज तक कोई ऐसा काम किया है जिससे मेरा सिर ऊंचा हुआ हो? बेटा- जी हां पापा, एक बार आपके सिर के नीचे तकिया रखा था. पिता जवाब सुन रह गए हैरान.
टीटू नशे की हालत में फोटो खिंचवाने गया.
फोटोग्राफर- सर, आप किसके लिए फोटो खिंचवाना चाहते हैं?
टीटू- ड्राइविंग लाइसेंस के लिए.
फोटोग्राफर- इस नशे की हालत में?
टीटू- हां, ताकि जब भी पुलिस मेरी गाड़ी रुकवाए उसे लगे मेरी शक्ल ही ऐसी है.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.