17 November 2023

मंगल ग्रह पर जीवन संभव है क्या? पति का जवाब सुन हो जाएंगे लोटपोट

(गिफ्ट मिलने पर) अमेरिका- थैंक्यू. सच अ ब्यूटीफुल गिफ्ट
इंडिया- अरे, अरे...ही ही ही ही ही, इसकी क्या जरूरत थी.

पत्नी - अजी तुम गोवा जा रहे हो तो मुझे अपने साथ क्यों नहीं ले जाते?
पति- अरे पगली, कोई होटल जाता है तो टिफिन साथ ले जाता है क्या.

गोलू- जिसका कोई नहीं होता, उसका पता है क्या होता है?
मोलू- हां... भगवान.
गोलू- नहीं रे.
मोलू- फिर?
गोलू- उसकी नींद पूरी होती है.

पति अपनी पत्नी के साथ स्कूटी पर पीछे बैठकर जा रहा था और लड़कियों को देख रहा था..
स्मार्ट पत्नी- ज्यादा मत उछलो, मैंने जूड़े में कैमरा लगा रखा है...तुम्हारी सब हरकतें देख रही हूं.

पत्नी - मंगल ग्रह पर जीवन संभव है क्या? पति - पता नहीं... मेरा तो तुम्हारे साथ पृथ्वी पर भी संभव नहीं है. पत्नी को लगा झटका!

बबलू -तू स्कूल क्यों नहीं जाता
गोलू- कई बार गया अंकल, वो वापस भगा देते हैं
बबलू -क्यों ?
गोलू- कहते है भाग तेरा क्या काम लड़कियों के स्कूल में.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.