06 November 2023

लड़की- ऐसा लड़का चाहिए जो सिगरेट, दारू कुछ न पीता हो, लड़के ने दिया ये जवाब

अगर रास्ते में दो लोग लड़ते दिखाई दें,
चारों तरफ लोगों की भीड़ इकट्ठी हो तो आपका फर्ज है,
कि चुपचाप नीचे बैठ जाओ ताकि आसपास वालों को भी दिखाई दे.

लड़की- हमें ऐसा लड़का चाहिए जो पान, सिगरेट, दारू कुछ न करता हो.
लड़का- ऐसा लड़का तो आपको सामने वाले अस्पताल के ICU में ही मिलेगा.

टीटू बार-बार अपने फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड भूल जाता था.
उसने सोचा कि अब उसे कोई ऐसा पासवर्ड रखना चाहिए, जो वह कभी न भूले.
उसने नया पासवर्ड रखा- 'इनकरेक्ट'.

पति- शादी से पहले तुम बहुत उपवास रखती थीं अब क्या हो गया?
पत्नी- बहुत नहीं, सिर्फ सोमवार को रखती थी.
पति- फिर अब क्या हुआ?
पत्नी- फिर तुमसे शादी हो गई और मेरा उपवास से भरोसा ही उठ गया.
सोच में पड़ गया पति.

लड़का शादी के लिए लड़की देखने गया,
उसने सोचा कि लड़की से अंग्रेजी में बात की जाए.
उसने लड़की से पूछा - इंग्लिश चलेगी ना?
लड़की (शरमाते हुए) - जी प्याज और नमकीन साथ हो, तो देसी भी.

भाभी जी- क्या हुआ देवर जी क्यों उदास बैठे हो?
देवर- कल एक न्यूज चैनल के एंकर ने कहा था आइए हम आपको गोवा लेकर चलते हैं.
तभी से तैयार बैठा हूं ,कोई आया ही नहीं.
देवर की बात सुनकर भाभी हैरान रह गई.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.