Joke: पापा की है गर्लफ्रेंड, बेटे ने इस तरीके से खोली पोल
बेटा-पापा एक बात बोलूं. पापा -हां बोलो बेटा. बेटा -फेसबुक पर मैंने अपनी 10 आईडी बना रखी हैं. पापा - मुझे क्यों बता रहा है? बेटा - आप जिस पूजा शर्मा को 10 दिन से चाय पर बुला रहे हो, वो मैं ही हूं. दे थप्पड़... दे थप्पड़.
लड़का- शर्ट के लिए एक अच्छा कपड़ा दिखाइए. दुकानदार- प्लेन में दिखाऊं? लड़का- नहीं पानी के जहाज में या हेलिकॉप्टर में दिखा.
टीचर छात्रों से - कांटे भरे रास्तों पर आपका साथ कौन देगा? मोंटू- सर, चप्पल. फिर क्या.. मोंटू की हुई जोरदार कुटाई.
टीटू बड़ा परेशान बैठा था. शीटू- क्या हुआ यार. टीटू क्या बताऊं आज टीचर कह रही थी, जिंदगी चार दिन की है. लेकिन मैंने रिचार्ज तो 84 दिन का करवा लिया.
एक बार चींटी ऑटो में बैठकर कहीं जा रही थी. थोड़ी देर बाद उसने अपना एक पैर ऑटो से बाहर निकाल लिया. ऑटो वाला बोला- मैडम, पैर अंदर कर लो. चिंटी ने जवाब दिया- तुम चुप करो, मुझे हाथी को लात मारनी है उसने कल मुझे आंख मारी थी.
महिला घर में पुराने कागजात देख रही थी, तभी उसके हाथ में पति का स्कूल रिपोर्ट कार्ड आया. नंबरों के नीचे चरित्र प्रमाण पत्र पढ़कर पत्नी अभी तक बेहोश है... लिखा था - मधुरभाषी एवं शांतिप्रिय छात्र!
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.