आओ तुम्हें चांद पर ले जाऊं...', गर्लफ्रेंड का जवाब सुन हो जाएंगे लोटपोट
गोलू- रात भर मुझे नींद नहीं आई. मोलू- क्यों? गोलू- रात भर मैंने सपने में देखा कि मैं जाग रहा हूं.
दारू पीकर पति रात घर पहुंचा, तो पत्नी हाथ में झाड़ू लेकर सामने खड़ी थी पति- कितना काम करेगी तू? ला ये झाड़ू मुझे दे दे, रात के 2 बजे हैं, सोना नहीं है क्या? कुछ तो अपना ख्याल कर पगली...
डॉक्टर मरीज से- अगर तुम मेरी दवा से ठीक हो गए तो मुझे क्या इनाम दोगे? मरीज- साहब मैं तो बहुत गरीब आदमी हूं कब्र खोदता हूं. आपकी फ्री में खोद दूंगा.
बॉयफ्रेंड अपनी गर्लफ्रेंड से- आओ तुम्हें चांद पर ले जाऊं... गर्लफ्रेंड- अरे नहीं यार. बॉयफ्रेंड- लेकिन क्यों? लड़की- क्योंकि वहां वॉट्सऐप नहीं चलता है.
शख्स ने पूछा- 80 साल की उम्र में भी आप बीवी को डार्लिंग कहते हैं, इस प्यार का राज क्या है? बूढ़ा व्यक्ति- बेटे 20 साल पहले इनका नाम भूल गया था, पूछने की हिम्मत नहीं हुई, इसलिए डार्लिंग कहता हूं.
मरीज - डॉक्टर साहब पर्चे में ये पहली दवा कौन सी है? डॉक्टर - ये दवा नहीं है, मैं तो पेन चलाकर देख रहा था कि चल रहा है या नहीं.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.