12 November 2023

बुरा न मानो दिवाली है...', टोलू की हरकत सुन हो जाएंगे लोटपोट

दिवाली के दिन जब कोई पटाखा थोड़ा जलकर फुस्स हो जाता है,
तो उसे पैर से कुचल कर कुछ लोग ऐसे फील लेते हैं
जैसे टाइम बम डिफ्यूज करके दुनिया को बचा लिया हो...

पत्नी: पिछले साल दिवाली के मौके पर आपने लोहे की फोल्डिंग खाट गिफ्ट में दी थी इस साल क्या गिफ्ट करोगे? पति: मन ही मन बोले (फोल्डिंग खाट में करंट)

टोलू- एक बार ‘बुरा न मानो होली है!’ यह कहकर किसी ने मुझ पर रंग फेंक दिया था.
शोलू- फिर तुमने क्या किया?
टोलू- बुरा न मानो दिवाली है कहकर मैंने उस पर बम फेंक दिया
आज पूरा मोहल्ला मुझे ढूंढ रहा है.

दिवाली पर एक ही तिल्ली से 4-5 दीपक ना जलाये
इससे पिताजी को शक होने लगता है कि छोरा सिगरेट पीने लगा है.
जनहित में जारी.

पत्नी: आपने कहा था दिवाली के दिनों में शराब बिल्कुल नहीं पिओगे
पति: हां हां कहा था, लेकिन रॉकेट चलाने के लिए खाली बोतल तो चाहिए ना!

चीकू- मेरे पास अनार है, चकरी है और फुलझड़ी है..., तुम्हारे पास क्या है? मीकू- मेरे पास माचिस है.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.