08 May 2024

जब टीचर ने कही महान व्यक्ति बनने की बात, छात्र ने दिया ये मजेदार जवाब

टीचर - बच्‍चों, महान व्यक्ति वह होता है, जो हमेशा दूसरों की मदद करे, तुम लोग भी ऐसे बनो.
छात्र - सर एग्जाम में न आप खुद महानता दिखाते हैं, न हमें आपस में दिखाने देते हैं.

नौकरानी- मेम साब जल्दी आइए ,आपके बच्चे ने मच्छर खा लिया है,
मालकिन- अरे जल्दी से डॉक्टर को बुलाओ 
नौकरानी- मालकिन घबराने की कोई बात नहीं 
मैंने बच्चे को All Out पिला दिया है.

टीचर- कल क्यों नहीं आया?
चिंटू- नहीं बताऊंगा?
टीचर चांटा मारकर- जल्दी बता,
चिंटू- Valentine Day पर गर्लफ्रेंड के साथ था,
टीचर- इतना छोटा होकर भी गर्लफ्रेंड के साथ घूमता है, कौन थी वो लड़की ?
चिंटू- आपकी बेटी,
टीचर बेहोश!

गोलू चायपत्ती और पति में क्या समानता है, जानते हो?
भाभी जी- नहीं... तुम ही बताओ
बिल्लू- दोनों के ही भाग्य में 'जलना' और 'उबलना' लिखा है.

मास्टर जी- शांति किसके घर में रहती है?
छात्र - जिस घर में पति और पत्नी दोनों मोबाइल चलाते हैं.

सेल्समैन - सर कॉकरोच के लिए पाउडर लेंगे क्या?
रवि - नहीं हम कॉकरोच को इतना लाड प्यार नहीं करते.
आज पाउडर लगा देंगे, तो कल परफ्यूम मांगेगा.
जवाब सुनकर सेल्समैन बेहोश.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.