16 October 2024

टिल्लू का जवाब सुनकर पिल्लू हो गया बेहोश, चुटकुला पढ़कर नहीं रुकेगी हंसी

पत्नी ने अचानक पति को जोर का चाटा मारा!
पति बेचारा तिलमिला उठा..
पति- मारा क्यों…?
पत्नी- जी मच्छर था… और मेरे जीते जी कोई और आपका खून चूसे ये मुझे बर्दाश्त नहीं

टिल्लू पिल्लू की बीवी को देख कर बोला
तेरी और भाभी की जोड़ी बिल्कुल राम-सीता की जोड़ी है
टिल्लू- “कहां यार
ना तो ये धरती में समाती है और न ही इसे कोई ‘रावण’ उठा कर ले जाता है

लड़का- मैं उस लड़की से शादी करूंगा,
जो मेहनती हो,
सादगी से रहती हो,
घर को संवारकर रखती हो,
आज्ञाकारी हो
प्रेमिका- मेरे घर आ जाना,
ये सारे गुण मेरी नौकरानी में हैं. अभी उसको तेरा नंबर देती रुक

साली- हम कहां जा रहे हैं?
जीजा- सालीजी, लॉन्ग ड्राइव पर...
साली- तुमने मुझे पहले क्यों नहीं बताया?
जीजा- मुझे भी अभी-अभी पता चला... जब ब्रेक फेल हो गए

मोबाइल ऑपरेटर- हेलो...कौन?
गप्पू- मैं गप्पू
गप्पू- अच्छा, दिवाली का क्या प्लान है?
मोबाइल ऑपरेटर- 199 में 1 GB का 28 दिन के लिए, और आपका क्या प्लान है
गप्पू- ड्राई डे है इसके लिए देसी पीकर सोना है

चिंटू अपनी मां और पिता के साथ होटल में खाना खाने गया
वहां, एक आदमी सिगरेट पी रहा था
चिंटू- भाई साहब, आप सिगरेट बाहर जाकर पिएं
हमारे माता-पिता हमारे साथ हैं
आदमी- तो क्या हुआ
चिंटू- तो क्या, मेरा भी मन हो रहा है पीने का

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.